BSNL 1 Year Validity Plan: BSNL ने Jio-Airtel की बढ़ाई टेंशन, साल भर चलने वाला सबसे सस्ता प्लान

0
433
BSNL

BSNL 1 Year Validity Plan: देश के जाने माने टेलीकॉम कंपनी BSNL साल की वैलिडिटी वाले कई प्लान्स पेश की। आप साल भर की वैधता वाले प्रीपेड (Prepaid) प्लान की तलाश कर रहें हैं तो BSNL ऐसे 5 धांसू प्लान्स लाया है। प्लान्स की शुरुआत 1198 रुपये से लेकर 2999 रुपये तक है।

BSNL के 365 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान (BSNL plans with 365 days validity)

BSNL के 2,998 रुपये वाला प्लान (BSNL’s Rs 2,998 plan)
BSNL के 2998 रुपये वाले प्लान में रोज 3 GB डाटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। साथ ही रोज 100 SMS मिलते हैं। हाई स्पीड डाटा खत्म होने के बाद स्पीड 40 kbps तक हो जाएगी।

BSNL के 1,999 रुपये वाला प्लान (BSNL’s Rs 1,999 plan)
BSNL कंपनी के 1999 रुपये वाले प्लान में 600 GB डाटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। हाई स्पीड डाटा खत्म होने के बाद स्पीड 40 kbps तक हो जाती है। अन्य फायदों में हार्डी गेम्स,चैलेंजर एरीना गेम्स, जिंग म्यूजिक और BSNL ट्यून्स का एक्सेस शामिल है।

1,198 रुपये वाला प्लान (Rs 1,198 plan)
BSNL कंपनी के 1198 रुपये वाले प्लान में रोज 3 GB डाटा मिलता है। इस प्लान की वैधता 365 दिनों की मिलती है। इस प्लान में 300 मिनट एनी-नेट वॉयस कॉलिंग मिलती है। साथ ही हर महीने 30 SMS दिए जाते हैं। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद 25 पैसे प्रति MB चार्ज लगेगा।

BSNL के 1,498 रुपये वाला प्लान (Rs 1,498 plan)
BSNL के इस प्लान में 120 GB डाटा दिया जाता है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS देता है। वैलिडिटी पूरे एक साल तक चलता है।

BSNL के 2,999 रुपये वाला प्लान (BSNL’s Rs 2,999 plan)
BSNL के 2999 रुपये वाले प्लान में रोज 3 GB डाटा यूजर्स को मिलता है। इस प्लान की वैधता 365 दिन की है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited calling) के साथ आता है। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 40kbps तक कम हो जाती है।

ये भी पढ़ें-:
Deepika Ranveer Baby Girl: दीपिका पादुकोण रणवीर के घर आई लक्ष्मी, एक्ट्रेस ने दिया बेटी को जन्म

Happy Ganesh Chaturthi 2024 Wishes, Quotes: गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति… अपने को भेजें गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुबकामनाएं

Teacher’s Day Speech Hindi 2024: 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर दें भाषण, स्कूल में हर कोई आपकी तारीफ करेगा

Solar Panel Prices In Patna: देखिए सोलर पैनल की कीमत क्या है पटना में?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here