Home state BPSC TRE Result 2.0, Bihar Teacher Result: BPSC शिक्षक बहाली का रिजल्ट...

BPSC TRE Result 2.0, Bihar Teacher Result: BPSC शिक्षक बहाली का रिजल्ट घोषित, यहां से Download कर सकते हैं Result

bpsc

BPSC TRE Result 2.0, Bihar Teacher Result: BPSC आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण के रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। BPSC ने सबसे पहले 6 से 8 Class के शिक्षक पद पर गणित और विज्ञान विषय का रिजल्ट जारी किया है। BPSC की ओर से मध्य विद्यालय शिक्षक पद पर गणित और विज्ञान विषय में कुल 11359 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।

7 दिसंबर को हुई थी परीक्षा
7 दिसंबर को आयोजित शिक्षक बहाली परीक्षा देने वाले 38 उम्मीदवारों को पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत प्रधानाध्यापक पद के लिए सफल घोषित करता है। वहीं 7 दिसंबर को ही आयोजित विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के Class 9-10 एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के Class 6 से 10 के लिए आयोग ने कुल 60 उम्मीदवारों को संगीत/ कला विषय में सफल घोषित किया है।

BPSC आयोग द्वारा ली गई शिक्षक बहाली परीक्षा के दूसरे चरण में नव चयनित शिक्षकों की काउंसलिंग 25 दिसंबर से शुरू होगी। जानिए किस दिन किस पद के नवचयनित शिक्षकों की होगी काउंसलिंग…

*25 दिसंबर- प्रधानाध्यापकों के लिए।
*26 दिसंबर- Class 6-8
*27 दिसंबर- Class 9-10
*28 दिसंबर- Class 11-12
*30 दिसंबर- Class 1-5

पहले प्रधानाध्यापक और फिर मिडिल स्कूल के शिक्षक का रिजल्ट
BPSC के विशेष सचिव रवि भूषण ने कहा था कि पहले चरण में प्रधानाध्यापक और 6 से 8 Class के कुछ विषय के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। अन्य रिजल्ट भी समय-समय पर जारी होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों आयोग की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Class 6 से 8 तक के गणित और विज्ञान शिक्षकों का परिणाम यहां देखें
प्रधानाध्यापक पद पर चयनित शिक्षक (पिछड़ा, अति पिछड़ा, अजा-अजजा विभाग)
Class 6 से 10 और कक्षा 9 से 10 के संगीत / कला शिक्षकों के परिणाम यहां देखें

यह भी पढ़ें :

Happy Geeta Jayanti 2023 Message: गीता जयंती आज, अपनों को भेजें गीता जयंती की शुभकामनाएं

India vs South Africa 3rd ODI: इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 78 रन से हराया, सीरीज किया अपने नाम

New Covid-19 Variant In India: इंडिया में तेजी से फैल रहा कोविड का नया वैरिएंट JN.1, डॉक्टर ने कहा अपनाएं ये 5 तरीके

National Sports Awards: राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों एलान, Mohammed Shami समेत 26 खिलाड़ियों को Arjuna Award; सात्विक-चिराग को खेल रत्न

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version