Home national BPSC Teacher Recruitment: Bihar BPSC टीचर बहाली में 1-5वी कक्षा के अभ्यर्थियों...

BPSC Teacher Recruitment: Bihar BPSC टीचर बहाली में 1-5वी कक्षा के अभ्यर्थियों के बीच कड़ी टक्कर, जाने बिहार से बाहर के कितने है

0
bpsc

Patna: BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) की ओर से एक लाख 70 हजार पदों पर टीचर (Teacher) बहाली प्रक्रिया में 1 से 5वी क्लास (Class) के अभ्यर्थियों के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है। इसमें खासकर अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के बीच टक्कर बहुत ज्यादा होगी।

बिहार से बाहर के अभ्यर्थियों ने बहुत ज्यादा फॉर्म भरा है। टीचर बहाली में 3 लाख साढ़े 13 हजार अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है। ये सभी 1 से 5वीं क्लास के लिए परीक्षा देंगे। कुल फॉर्म का लगभग साढ़े 38 प्रतिशत बिहार से बाहर के अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है। बिहार से बाहर के आवेदक सभी अनारक्षित श्रेणी में आएंगे।

बिहार (Bihar) के सामान्य श्रेणी के आवेदक भी अनारक्षित श्रेणी में आएंगे। 8 लाख 14 हजार 882 फॉर्म भरा है। इसमें 4 लाख 61 हजार 699 पुरुष और 3 लाख 53 हजार 126 महिला हैं। क्लास 1 से 5वीं कक्षा में 80 हजार पद हैं। जिसमे 48 हजार पद आरक्षित श्रेणी और अनारक्षित श्रेणी (reserved category and unreserved category) में 32 हजार पद हैं।

32 हजार में भी महिलाओं के लिए 16 हजार आरक्षित है। बचे हुए 16 हजार पदो के लिए सभी बाहरी 3 लाख साढ़े 13 हजार के अलावा बिहार के अनारक्षित श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों को जोड़ दिया जाए तो संख्या 4 लाख से ज्यादा हो जाएगी। बीसी (BC), ईबीसी (EBC), एससी (SC), एसटी (ST), ईडब्ल्यूएस (EWS) के उम्मीदवार बढ़िया अंक लाते हैं तो इनका भी चयन अनारक्षित श्रेणी में होगा।

फॉर्म भरने वालों की संख्या
टीचर बहाली (Teacher Recruitment) के लिए कुल पदों की संख्या – 1,70,461
टीचर बहाली (Teacher Recruitment) के लिए कुल आवेदकों की संख्या – 8,63,081
Examination Fee का भुगतान करने वालों की संख्या – 8,10,400
बिहार से बाहर के फॉर्म भरने वालों की संख्या – 3,12,560

Primary School में रिक्तियों से 9.3 गुना अधिक आवेदन
Secondary School में रिक्तियों से 1.87 गुना अधिक आवेदन
Higher Secondary School में रिक्तियों का महज 68% आवेदन

Primary Teacher (Class 1 से 5) के लिए – 79943 पद
TGT teacher (Class 9-10) के लिए – 32916 पद
PGT teacher (Class 11-12) के लिए – 57602 पद

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version