Home sports Bihar के लाल ईशान किशन ने कर दिया कमाल, बांग्लादेश के खिलाफ...

Bihar के लाल ईशान किशन ने कर दिया कमाल, बांग्लादेश के खिलाफ ठोके दोहरे शतक

0
Ishan-Kishan

Patna: बिहार (Bihar) के लाल ईशान किशन (Ishan Kishan) ने कर दिया कमाल बांग्लादेश के खिलाफ ठोके दोहरे शतक, बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच ODI Match में टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ((youth batsman Ishan Kishan) ने इतिहास (history) रच दिया है. ईशान किशन (Ishan Kishan) ने यहां दोहरा शतक (double century) जड़ दिया और बांग्लादेश बॉलर्स पर कहर बनकर टूट पड़े. ईशान किशन वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज (Indian batsman) बन गए हैं.

युवा (youth) बल्लेबाज ईशान किशन ने 126 बॉल में दोहरा शतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने 23 चौके और 9 छक्के जमाए. ईशान किशन ने करीब 160 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इस ऐतिहासिक पारी में ईशान किशन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने दोहरा शतक जड़ने के कुछ देर बाद ही आउट हो गए और उनकी पारी 210 के स्कोर पर समाप्त हो गई . ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 131 बॉल में 210 रन बनाए, जिसमें 24 चौके, 10 छक्के शामिल रहे. वनडे क्रिकेट में भारत के लिए वह किसी एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं.

युवा (youth) बल्लेबाज ईशान किशन ने शुरुआत से ही बांग्लादेश बॉलर्स (bangladesh bowlers) पर दबाव बनाया और एक छोर से रनों की बरसात करते रहे. ईशान किशन ने 86 बॉल में अपना शतक (century) पूरा किया, लेकिन इसके बाद तो मानो वह बांग्लादेश बॉलर्स पर कहर बनकर टूट पड़े.

भारत के लिए वनडे में अब तक के सबसे बड़ी पारी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) – 264
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) – 219
ईशान किशन (Ishaan Kishan) – 210
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) – 209
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) – 208*
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) – 200*

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version