Bihar News: Bihar के CM बनने से पहले Tejashwi Yadav को पहना दी चांदी की मुकुट

Youth Jagran
1 Min Read

भोजपुर जिले के धनडीहां गांव में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) ने पूर्व प्रधानाध्यापक स्व. राजबल्लभ प्रसाद (Former headmaster Rajballabh Prasad) की पहली पुण्यतिथि (first death anniversary) में शामिल हुए। इस दौरान तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने स्व राजबल्लभ प्रसाद (Rajballabh Prasad) के स्मृति पर पुष्प अर्पित किए और दो मिनट का मौन रखा। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) को संदेश के पूर्व विधायक अरुण यादव ने हरी पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया ।
YouTube video player
प्रथम पुण्य तिथि में शामिल हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) को आयोजनकर्ताओं ने चांदी की मुकुट (silver crown) पहनाकर एवं तलवार देकर उनको सम्मानित किया । इस दौरान पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह (Former Minister Jai Kumar Singh), सुमित सिंह, जेडीयू के प्रदेश महासचिव राणा रणधीर सिंह, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत सिंह, एमएलसी राधा चरण सेठ, पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय,विधायक किरण देवी समेत कई दिग्गज नेता है मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version