Home national Best Political Shayari in Hindi: बदलती राजनीतिक पर चुनिंदा शेर…

Best Political Shayari in Hindi: बदलती राजनीतिक पर चुनिंदा शेर…

Best Political Shayari

Best Political Shayari in Hindi: सियासत कब अपना रंग बदल ले कोई नहीं जानता। सियासतदानों पर पैनी नजर रखते हैं शायर सलिए शायर हर छोटे-बड़े तब्दीलियों को अपने लफ़्जों से नवाज़ती रहती है। हम लाये है बदलती सियासत पर शायरों के अल्फ़ाज़-

बुलंदी देर तक किस शख़्स के हिस्से में रहती है
बहुत ऊँची इमारत हर घड़ी खतरे में रहती है
मुनव्वर राणा

कल सियासत में भी मोहब्बत थी
अब मोहब्बत में भी सियासत है
ख़्वाजा साजिद

एक आँसू भी हुकूमत के लिए ख़तरा है
तुम ने देखा नहीं आँखों का समुंदर होना
मुनव्वर राना

काँटों से गुज़र जाता हूँ दामन को बचा कर
फूलों की सियासत से मैं बेगाना नहीं हूँ
शकील बदायुनी

दिन एक सितम एक सितम रात करो हो
वो दोस्त हो दुश्मन को भी तुम मात करो हो
कलीम आजिज़

औरों के ख़यालात की लेते हैं तलाशी
और अपने गरेबान में झाँका नहीं जाता
मुज़फ़्फ़र वारसी

तूफ़ान में हो नाव तो कुछ सब्र भी आ जाए
साहिल पे खड़े हो के तो डूबा नहीं जाता
मुज़फ़्फ़र वारसी

इस बार हूँ दुश्मन की रसाई से बहुत दूर
इस बार मगर ज़ख़्म लगाएगा कोई और
आनिस मुईन

मिरे जुनूँ का नतीजा ज़रूर निकलेगा
इसी सियाह समुंदर से नूर निकलेगा
अमीर क़ज़लबाश

धुआँ जो कुछ घरों से उठ रहा है
न पूरे शहर पर छाए तो कहना
जावेद अख़्तर

नए किरदार आते जा रहे हैं
मगर नाटक पुराना चल रहा है
राहत इंदौरी

ये कैसी सियासत है मिरे मुल्क पे हावी
इंसान को इंसाँ से जुदा देख रहा हूँ
साबिर दत्त

ये सियासत है कि लानत है सियासत पे ‘सदा’
ख़ुद हैं मुजरिम बने क़ानून बनाने वाले
सदा अम्बालवी

लहू से खेलते हैं सब फ़रिश्ते
सियासत फ़ातिहा पर चल रही है
खुर्शीद अकबर

बस इतनी आरज़ू है आज मेरी
सियासत में तिरा हिस्सा हो भरपूर
दिलावर फ़िगार

बस्ती में तुम ख़ूब सियासत करते हो
बस्ती की आवाज़ उठाओ तो जानें
फ़ैज़ जौनपूरी

तबाह कर दिया अहबाब को सियासत ने
मगर मकान से झंडा नहीं उतरता है
शकील जमाली

उस को मज़हब कहो या सियासत कहो
ख़ुद-कुशी का हुनर तुम सिखा तो चले
कैफ़ी आज़मी

मस्लहत कहिए उसे या कि सियासत कहिए
चील कव्वों को भी शाहीन कहा है मैं ने
राहत इंदौरी

दुश्मन-ए-अम्न सियासत का सहारा ले कर
शहर में घूमते हैं आग लगाने के लिए
राकेश राही

ये भी पढ़ें-

IPL 2024 SRH vs RCB: सनराइजर्स हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रन से हराया, हैदराबाद ने IPL में सबसे बड़े स्‍कोर के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा

IPL 2024 Orange Cap: IPL 2024 के ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे कौन?, देखें पूरी लिस्ट

MP Board 10th 12th Result 2024: स्कोरकार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे, इस स्टेप से करें Download

Salman Khan: सलमान खान के घर पर चली गोली, सुरक्षा की गुहार PM मोदी से लगाई

IPL 2024 CSK vs MI: चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हराया, Rohit Sharma ने लगाया IPL करियर का दूसरा शतक

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version