Benipatti Nagar Panchayat Ward No. 04 के वार्ड पार्षद उम्मीदवार राजेश कुमार गिरी से चुनाव पर चर्चा

Youth Jagran
1 Min Read

Benipatti Nagar Panchayat Ward No.04 के वार्ड पार्षद उम्मीदवार (ward councilor candidate) राजेश कुमार गिरी (Rajesh Kumar Giri) से खास बात-चित की और लोगों का राय जाना। राजेश कुमार गिरी (Rajesh Kumar Giri) से बात-चित करने पर उनका साफ तौर पर कहना है कि वार्ड संख्या 04 (Ward No. 04) में रोड पर जल-जमाव से निजात दिलाएंगे, शिक्षा (education), स्वास्थ्य (Health) जैसे मुद्दे पर कार्य करेंगे।
YouTube video player

और समाज (community) में जो गरीब (Poor), असहाय (helpless), वर्ग के बच्चों (children) है उनके लिए निःशुल्क कोचिंग (free coaching) संस्थान का व्यवस्था किया जायेगा। और जीन परिवार को इंदिरा आवास योजना (Indira Housing Scheme), वृद्धावस्था पेंशन (old age pension), वृद्धजन पेंशन योजना (old age pension scheme),राशन कार्ड (Ration card) जैसे अन्य सरकारी लाभ (government benefits) दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी।और वार्ड संख्या 04 (Ward No. 04) के लोगों का कहना है कि राजेश जी अच्छे व्यक्ति है। इनके वोट देने से चहुमुखी विकास होगी.

Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version