World Cup 2023 India vs New Zealand: इंडिया ने न्यूजीलैंड 4 विकेट से हराया, टीम इंडिया ने लगाया जीत का ‘पंच’

0
423
India-vs-New-Zealand

NZ 273 (50)
IND 274/6 (48)
India won by 4 wkts
PLAYER OF THE MATCH
Mohammed Shami

World Cup 2023 India vs New Zealand: विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में इंडिया (india) ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। इस विश्व कप में यह इंडिया की लगातार 5वीं जीत है। इस जीत के साथ ही इंडियन टीम अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गई। अब इंडिया के पास 10 अंक हैं। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 273 रन बनाए। 274 के जवाब में इंडिया (india) ने 48 ओवर में 6 विकेट खोकर 274 रन बना लिए और 4 विकेट से मैच जीत लिया।

न्यूजीलैंड (New Zealand) के लिए सबसे ज्यादा 130 रन डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने बनाए। रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने 75 और ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन का योगदान दिया। इन तीनों के अलावा सिर्फ विल यंग (17 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू सके। इंडिया के लिए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 5 और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 2 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को 1-1 विकेट मिला।

इंडिया (india) के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) ने 95 रन बनाए। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 46 और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने नाबाद 39 रन बनाए। श्रेयस (Shreyas Iyer) ने 33, राहुल (KL Rahul ) ने 27 और गिल (Shubman Gill) ने 26 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट लिए। वहीं, बोल्ट-हेनरी और सैंटनर को 1-1 विकेट मिला।

यह भी पढ़ें…

*Bihar BPSC Teacher Recruitment: BPSC ने Teacher भर्ती के बचे हुए रिजल्ट भी किए जारी, जिला भी किया आवंटन, यहां से Download करें पूरी लिस्ट..

*Shardiya Navratri 2023 8th Day Maa Mahagauri Durga Ashtami 2023 Wishes: नवरात्रि के 8वें दिन आज, अपनों को भेजें दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

*World Cup 2023 India vs New Zealand Playing 11 Prediction: World Cup में इंडिया का 5वां मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ, कौन लगाएगा जीत का ‘पंच’?

*Pooja Hegde Latest Pics: ग्रीन कलर की टेनिस ड्रेस कोड में पूजा हेगड़े ने बिखेरा कातिलाना हुस्न का जलवा, Social Media पर Viral हुई तस्वीरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here