World Cup 2023 IND vs AUS Final Playing 11: फाइनल में ऐसी हो सकती है India और Australia की प्लेइंग-11?, जानें

0
1746
indvsaus

World Cup 2023 India vs Australia Final Playing XI: ICC Cricket World Cup 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium, Ahmedabad) में आज खेला जाएगा। इस महा मुकाबले में 5 बार की विश्व चैंपियन (world champion) के सामने टीम इंडिया की तगड़ी चुनौती होगी। एक ओर जहां टीम इंडिया ने अब तक अपने सभी 10 मैच जीते हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती 2 मैचों को छोड़कर सभी 8 मैच जीते हैं। फाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पिच का निरीक्षण भी किया था। क्रिकेट एक्सपर्ट की मानें तो नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच धीमी हो सकती है जिसमें स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी। ऐसे में क्या ऑस्ट्रेलिया अपने विजयी संयोजन के साथ उतरेगी या प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करेगी। आइए जानते हैं।

ऑस्ट्रेलिया की टीम में बदलाव की संभावना
जिस तरह से वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में शुरुआत से ही पैट कमिंस ने कप्तानी की है ऐसे में फाइनल मुकाबले को लेकर कम संभावना है कि ऑस्ट्रेलिया अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करे। ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का फाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना संभव नहीं दिख रहा है। 5 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है जिसके साथ उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस पिच पर एडम जंपा बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं।

रविचंद्रन अश्विन को मिल सकता है मौका
दूसरी ओर टीम इंडिया की भी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने की संभावना नहीं है। हालांकि, कुछ दिन पहले से यह चर्चा गम है कि रविचंद्रन अश्विन को फाइनल के दिन प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। कई क्रिकेट एक्सपर्ट बता रहे हैं कि नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच धीमी होगी जिस वजह से स्पिनर को मदद मिल सकती है। अगर टीम इंडिया इंडिया अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका देती है तो उसे शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर करना होगा। टीम इंडिया शायद ही ऐसा रिस्क लेना चाहेगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

यह भी पढ़ें…

*Chhath Puja 2023: छठ महापर्व बिहार में क्यों मनाई जाती है? क्या आप को मालूम हैं इसकी सही वजह

*Bihar Teacher Salary 2023: बिहार में Teachers को कितनी सैलरी मिलती है, यहां जानें पूरा Pay Scale

*World Cup 2023 Semi-Final AUS vs SA: पांच बार का विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार फाइनल में, रविवार को India से मुकाबला

*World Cup 2023 Final Match: विश्व कप का फाइनल मैच देखने जा सकते है PM Modi, India और Australia के बीच होगा मुकाबला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here