Whatsapp: इस डिजिटल (Digital) जमाने में सभी लोग व्हाट्सएप (Whatsapp) चलाते है। तो आप को बता दू की आप व्हाट्सप्प चलते है तो आप के लिए गुड न्यूज़ (Good News) नहीं है। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म अगले महीने (24 अक्तूबर) से कुछ स्मार्टफोन (Smart phone) के लिए अपना सपोर्ट देना बंद करने वाला है। व्हाट्सएप का कहना है कि वह उन फोन को सपोर्ट करना बंद कर देगा जो एंड्रॉयड ओएस 5.0 (Android OS 5.0) या उससे ऊपर पर नहीं चल रहे हैं।
Whatsapp सपोर्ट क्यों करता है बंद?
कंपनी का साफ कहना है कि सबसे पुराने और सबसे कम इस्तेमाल किए जाने वाले स्मार्टफोन (Smart phone) में से व्हाट्सएप सपोर्ट देना बंद करने वाला है। यदि आपका स्मार्टफोन उनमें से एक है, तो अपने डिवाइस को अपडेट करना बेहतर है। बता दें कि व्हाट्सएप (Whatsapp) समय-समय पर iOS और एंड्रॉयड (Android) एप्स को नए फीचर्स के साथ अपडेट करता रहता है। लेकिन कंपनी कुछ समय के बाद ऐसे कई डिवाइस पर सपोर्ट बंद भी करती है, जो काफी पुराने ओएस पर काम करते हैं। ऐसे में यदि आपके डिवाइस में एंड्रॉइड ओएस 5.0 से कम है तो आप 24 अक्टूबर (24 October) से व्हाट्सएप नहीं चला पाएंगे।

केवल इन डिवाइस में चलेगा Whatsapp
OS 4.1 और उससे ऊपर वाले Android Mobile।
iOS 12 और उसके बाद के वर्जन वाले iphone।
KaiOS 2.5.0 और उससे ऊपर वाले Mobile, जिनमें JioPhone और JioPhone 2 शामिल हैं।
अपने Mobile का Android OS वर्जन ऐसे करें चेक
अपने फोन का Android OS वर्जन चेक करने के लिए आपको फोन की सेटिंग्स में जाना है, फिर अबाउट फोन में जाएं। यहां से सॉफ्टवेयर (Software) जानकारी पर जाना होगा। यदि आपका स्मार्टफोन एंड्रॉइड 4.0 (smartphone android 4.0) या उससे नीचे के वर्जन पर चल रहा है, तो मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अक्तूबर में उस डिवाइस पर अपना सपोर्ट समाप्त कर देगा। यानी आप व्हाट्सएप नहीं चला पाएंगे।

अपना सपोर्ट बंद करने से पहले, व्हाट्सएप आपको पहले से एक नोटिफिकेशन (Notification) भेजता है, जिसमें आपको सूचित किया जाएगा कि आपके डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम अब सपोर्ट नहीं होगा। कंपनी का कहना है कि आपको अपने डिवाइस को अपग्रेड करने के लिए एक रिमाइंडर भी भेजा जाएगा।
अगले महीने से व्हाट्सएप (Whatsapp) सपोर्ट खोने वाले कुछ डिवाइस में एचटीसी ओनेम, सोनी एक्सपीरिया जेड, एलजी ऑप्टिमस जी प्रो, सैमसंग गैलेक्सी एस 2, सैमसंग गैलेक्सी नेक्सस, एचटीसी सेंसेशन, मोटोरोला ड्रॉयड रेजर, सोनी एक्सपीरिया एस 2 जैसे फोन शामिल हैं।
यह भी पढ़ें…
*OTT Platform पर देखिए Web Series, दरवाजा बंद करके
*CTET Result 2023 Direct Link: CBSE ने CTET का रिजल्ट किया जारी, इस Direct Link से चेक करे Result
*Bollywood Actress: एक-दूजे के हुए Parineeti Chopra और Raghav Chadha, लिए 7 फेरों
*IND vs AUS 2nd ODI: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया, सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा
*Esha Gupta Latest Photos: व्हाइट लहंगा पहन ईशा गुप्ता ने लगाई आग, फोटो Social Media पर तेजी से वायरल