WhatsApp Video Calling: अब WhatsApp वीडियो कॉल में दिखेंगे खूबसूरत, नया फीचर बैकग्राउंड भी बदलेगा

0
161
WhatsApp Video Calling
WhatsApp Video Calling: Meta के सबसे चर्चित मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp वीडियो कॉलिंग के लिए फिल्टर और बैकग्राउंड का विकल्प दे रहा है। इनकी मदद से यूजर कॉलिंग के दौरान खुद को खूबसूरत दिखा सकेंगे।

WhatsApp Video Calling: मेटा के सबसे चर्चित मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं और भारत में WhatsApp का बड़ा यूजर्स है। WhatsApp की मदद से चैटिंग और फाइल शेयरिंग के अलावा Video Calling भी आसानी से की जा सकती है। अब यूजर्स को वीडियो कॉलिंग के दौरान फिल्टर लगाने, बैकग्राउंड बदलने का Option भी दिया जा रहा है। इस तरह आप WhatsApp Video Call के दौरान खुद को खूबसूरत दिखा सकेंगे।

WhatsApp प्लेटफॉर्म ने इन फिल्टर को अपने ऐप कैमरा यूजर इंटरफेस का हिस्सा पहले ही बना लिया था और अब WhatsApp Video Calling के दौरान भी इनका एक्सेस दिया जा रहा है। अगर यूजर WhatsApp खोलने के बाद कैमरा आइकन पर Click करेंगे तो उन्हें इन फिल्टर का इस्तेमाल करने का Option मिलेगा। इसके अलावा Video Calling के दौरान विंडो में ‘मैजिक वैंड’ जैसा नया आइकन दिखने लगा है जिससे नए फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

WhatsApp Video Calling फिल्टर से खूबसूरत दिखेंगे यूजर
WhatsApp के नए आइकन पर Click करने के बाद यूजर को फिल्टर लगाने का Option मिलेगा। राइट स्वाइप करके एक के बाद एक फिल्टर बदले जा सकेंगे। इन फीचर्स की लिस्ट में वार्म, कूल, B&W, लाइट लीक, ड्रीमी, प्रिज्म लाइट, फिशआई, विंटेज टीवी, फ्रॉस्टेड ग्लास और डुओ टोन शामिल हैं। इसके अलावा अगर आप कम रोशनी में कॉल कर रहे हैं तो लो-लाइट मोड से लाइट लेवल को भी बढ़ाया जा सकेगा।

WhatsApp Video Calling में बदल सकेंगे वीडियो कॉल का बैकग्राउंड
कई कॉन्फ्रेंसिंग ऐप्स में यूजर को अपना बैकग्राउंड बदलने का Option दिया जाता है और अब ऐसा ही ऑप्शन WhatsApp में भी उपलब्ध है। Video Calling के दौरान नए बैकग्राउंड लगाने का Option मिलेगा। इन बैकग्राउंड की लिस्ट में Blur, Living room, Office, Cafe, Pebbles, Foodie, Smoosh, Beach, Sunset, Celebration और Forest आदि शामिल हैं। नए फिल्टर और बैकग्राउंड एक साथ भी लगाए जा सकेंगे।

फिलहाल नए फीचर को एंड्रॉयड वर्जन (Android Version) 2.24.20.20 के लिए whatsapp बीटा का हिस्सा बनाया गया है और अगले कुछ हफ्तों में इसका लाभ सभी को मिलना शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें-:
Stree 2 OTT Release: Stree 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन के बाद Amazon Prime Video पर हुई रिलीज, यहां देखें विवरण

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के अनुसार ऐसा व्यक्ति को परिवार भी त्याग देता है, जानिए क्या कहते हैं चाणक्य नीति

Diabetes: प्याज करता है Blood Sugar को कम, ऐसे करें सेवन

Bihar Land Survey Documents Required: जमीन सर्वे के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे, SO ने दी जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here