IPL 2024 GT vs PBKS: IPL 2024 के 17वां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला गया।
Images Credit: iplt20.com
गुजरात टाइटन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन बनाए।
Images Credit: iplt20.com
शुभमन गिल ने 48 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 89 रनों की शानदार पारी खेली।
Images Credit: iplt20.com
शुभमन गिल की इस पारी के दम पर गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाए।
Images Credit: iplt20.com
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने 4 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट लिए।
Images Credit: iplt20.com
हरप्रीत बराड़ और हर्षल पटेल को 1-1 विकेट लिए।
Images Credit: iplt20.com
200 रनों का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स को अच्छी शुरुआत नहीं मिली।
Images Credit: iplt20.com
शिखर धवन दूसरे ही ओवर में एक रन बनाकर आउट हो गए।
Images Credit: iplt20.com
पंजाब टीम की 64 रन के स्कोर पर 3 विकेट गिर गए।
Images Credit: iplt20.com
मैन ऑफ़ द मैच शशांक सिंह को मिला।
Images Credit: iplt20.com
7.7 तीव्रता की भूकंप से दहला ताइवान, सामने आईं तबाही की तस्वीरें
Images Credit: google