Vaibhav Suryavanshi, CSK vs RR: IPL 2025 का 62वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्थान ने 6 विकेट से CSK को हराया। मैच के बाद 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने धोनी (MS Dhoni) के पैर छुए। तस्वीर काफी तेजी से सोशल मीडिया (social media) पर वायरल (viral) हो रही है। दरअसल, यह राजस्थान का इस सीजन का आखिरी मैच था। पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने राजस्थान के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा था। 189 रनों के जवाब में राजस्थान ने 18वें ओवर में ही मैच जीत लिया। वैभव सूर्यवंशी ने 33 बॉल में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 57 रनों की आतिशी पारी खेली।
𝙈𝙤𝙢𝙚𝙣𝙩𝙨 𝙩𝙤 𝙘𝙝𝙚𝙧𝙞𝙨𝙝 😊
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2025
This is what #TATAIPL is all about 💛🩷#CSKvRR | @ChennaiIPL | @rajasthanroyals pic.twitter.com/hI9oHcHav1
वैभव सूर्यवंशी ने छुए MS धोनी के पैर
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने पिछले मैच में CSK को 6 विकेट से हराया था। राजस्थान का प्रदर्शन इस सीजन में भले ही अच्छा न रहा हो। लेकिन वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जयसवाल ने सबका दिल जीत लिया। वैभव ने इस सीजन में एक शतक भी लगाया। इस मैच में भी वैभव ने अर्धशतक लगाया और उन्होंने अश्विन और जडेजा जैसे गेंदबाजों की धुनाई कर दी। वैभव ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए। मैच के बाद उन्होंने धोनी के पैर छुए और दोनों के बीच बातचीत भी हुई।
No fear and pressure 🙅
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2025
Just pure finesse 😎
Vaibhav Suryavanshi with a scintillating fifty in the chase 🔥
Updates ▶ https://t.co/hKuQlLxjIZ #TATAIPL | #CSKvRR | @rajasthanroyals pic.twitter.com/YUsYYeCQC0
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन) Rajasthan Royals (Playing XI): यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, युद्धवीर सिंह चरक, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल।
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन) Chennai Super Kings (Playing XI): आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद।
जानिए किसका पलड़ा भारी है
IPL के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच अब तक 31 मैच खेले गए हैं। इनमें से CSK ने 16 मैच जीते हैं, जबकि राजस्थान ने 15 मैच जीते हैं।
कुल मैच- 31
CSK ने जीते- 16
RR ने जीते- 15
ये भी पढ़ें-:
Jyoti Malhotra spying case: पाकिस्तानी जासूसी मामले में बड़ा खुलासा, ब्लैकआउट के दौरान ज्योति मल्होत्रा और 4 अन्य क्या कर रहे थे?
Bihar Bhumi: सर्वे के बीच नीतीश सरकार ने जमीन मालिकों के लिए जारी किए नए दिशा-निर्देश, यहां देखें
Operation Sindoor: ब्रह्मोस, बराक और आकाशतीर वो हथियार जिनसे इंडिया ने पाकिस्तान में मचाई तबाही
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में India ने 15 ब्रह्मोस दागीं, पाकिस्तान के 13 में से 11 एयरबेस को बनाया निशाना