UP Police Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल Exam सिटी uppbpb.gov.in हुई जारी, Direct Link

3 Min Read

UP Police Exam City Slip Released: उत्तर प्रदेश पुलिस बहाली एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने आज UP पुलिस कांस्टेबल एग्जाम सिटी स्लिप किया जारी। Students जो भी यूपी पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन किए हैं, वे UPPBPB की ऑफिसियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर Exam सिटी इंटिमेशन स्लिप चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

Students सीधे इस लिंक https://uppbpb.gov.in/ से भी यूपी पुलिस कांस्टेबल Exam सिटी स्लिप चेक कर सकते हैं। साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी एग्जाम सिटी स्लिप Download कर सकते हैं। इसके साथ ही यूपी पुलिस कांस्टेबल बहाली Exam का एडमिट कार्ड Exam शुरू होने से 3 दिन पहले जारी किया जाएगा। यूपी पुलिस कांस्टेबल Exam 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त 2024 को राज्य भर के विभिन्न Exam Centres पर आयोजित की जाएगी।

Exam दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। लिखित परीक्षा के बीच अंतराल 26 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्टी को ध्यान में रखते हुए रखा गया है। UPPBPB कांस्टेबल Exam पहले 17 और 18 फरवरी, 2024 को 4 शिफ्टों में होगी, जिसमें 48 लाख से अधिक Students ने भाग लिया था। हालांकि, राज्य सरकार ने 24 फरवरी को इसे रद्द कर दिया क्योंकि इसका प्रश्नपत्र लीक हो गया था।

इसके बाद सरकार ने निर्देश दिया कि Exam 6 महीने के अंदर फिर से होगी। यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पदों पर बहाली के लिए Exam होगी।

UP Police Exam City Slip ऐसे करें डाउनलोड
यूपी पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां UP Police Exam City Slip लिखा हो।
आवश्यक विवरण दर्ज करें।
आपका UP Police Exam City Slip स्क्रीन पर दिखाई देगा।
यूपी पुलिस एग्जाम सिटी स्लिप चेक करें और इसे सेव करें।

ये भी पढ़ें-:

PM Surya Ghar Yojana 2024: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, करें Online Apply

Shraddha Kapoor Stree 2: श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 का भौकाल, सिनेमाघर में धमाल मचाने के लिए तैयार

Hot Web Series On OTT: दरवाजे बंद करके देखें ये Hot वेब सीरीज, आएगा आप को मजा

Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version