India Under 19 Cricket Team: बिहार क्रिकेट प्रेमियों के लिए Good News, सचिन से कम उम्र में किया डेब्यू, जाने नाम

0
376
Vaibhav Suryavanshi

India Under 19 Cricket Team: बिहार क्रिकेट प्रेमियों के लिए Good News है। बिहार के उभरते बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का चयन इंडिया की अंडर 19 क्रिकेट टीम में हुआ है। वैभव सूर्यवंशी बाएं हाथ के बल्लेबाज है ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम (Australia under-19 team) के खिलाफ 4 दिवसीय टेस्ट सीरीज में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाएंगे। वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को इंडियन टीम में बतौर ओपनर चुना गया है। बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने इसी साल जनवरी में बिहार रणजी टीम (Bihar Ranji Team) में डेब्यू किया था।वैभव सूर्यवंशी ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सचिन तेंदुलकर से भी कम उम्र में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था।

वैभव सूर्यवंशी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाएंगे जलवा
BCCI ने 31 अगस्त को अंडर 19 टीम का ऐलान किया है। इंडिया (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच अंडर-19 के घरेलू श्रृंखला का आगाज 21 सितंबर से होगा। 2 सीरीज में 4 दिवसीय टेस्ट और 3 वन-डे मैच खेले जाएंगे। वन डे मैच 21, 23 और 26 सितंबर को पुडुचेरी में खेला जायेगा। वहीं 4 दिवसीय टेस्ट चेन्नई में खेला जायेगा । वैभव सूर्यवंशी का चयन 4 दिवसीय टेस्ट मैच के लिए बतौर ओपनर हुआ है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (Bihar Cricket Association) के वैभव इकलौते खिलाड़ी हैं, जिनका चयन इस सीरीज के लिए हुआ है।

वैभव सूर्यवंशी के नाम कई रिकॉर्ड
सबसे कम उम्र में रणजी टूर्नामेंट में डेब्यू (Debut in Ranji Trophy) कर सुर्खियां में आने वाले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के नाम कई रिकॉर्ड हैं। सबसे ताजा रिकॉर्ड एक ही पारी में 48 चौके और 15 छक्के लगाकर इतिहास बनाने का है। इस मैच में समस्तीपुर की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने 178 गेंदों में 332 रन की शानदार पारी खेली थी। इस दौरान उसने 48 चौके और 15 छक्के लगाये थे। रणधीर वर्मा अंडर-19 टूर्नामेंट के इतिहास में यह पहला तिहरा शतक है। इसके अलावा वैभव सूर्यवंशी के नाम एक साल में 49 शतक और 3 दोहरा शतक लगाने का भी रिकॉर्ड है। पिछले साल हुए बिहार के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट हेमन ट्रॉफी में मात्र 13 साल की उम्र में वैभव ने लीग और सुपर लीग मिलाकर सबसे ज्यादा 670 रन बनाया, जिसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे।

ये भी पढ़ें-:

Indian Under-19 Team for ODI Series: राहुल द्रविड़ के बेटे समित का चयन अंडर-19 टीम में हुआ, एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं

India at Paris Paralympics, Day 3 Full Schedule: पेर‍िस पैरालंपिक में रहा भारतीयों का जलवा, बरसेंगे मेडल

Bihar STET Result 2024: STET का रिजल्ट बहुत जल्द, BPSC TRE 4 की Teacher बहाली और STET-2 का Exam कब

Bihar News: आलोक राज बने बिहार के नए DGP, नीतीश सरकार ने जारी की अधिसूचना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here