Train Accident : तिरुवल्लूर रेल हादसे के बाद पटरी पर बिखरे डिब्बे, 3 यात्री ICU में, हेल्पलाइन नंबर जारी की

0
72
train-aciident

Train Accident : रेल हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) जारी की है और अलग-अलग स्टेशनों के लिए नंबर भी जारी किए, जिनके जरिए जानकारी ली जा सकती है। हादसे में 19 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 3 यात्री ICU में भर्ती हैं।

Train Accident : तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में हुए रेल हादसे के बाद दो ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। वहीं, 8 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। हादसा चेन्नई डिविजन के पोन्नेरी-कवरप्पेट्टई रेलवे स्टेशन (चेन्नई से 46 किलोमीटर) के बीच हुआ। हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का काम चल रहा है। यहां शुक्रवार शाम को मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मेन लाइन पर जाने की बजाय लूप लाइन पर चली गई और वहां खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई। टक्कर के बाद दरभंगा एक्सप्रेस के 12-13 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, जबकि 19 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इनमें से 3 यात्री ICU में भर्ती हैं।

रेल हादसे (Train Accident) के बाद दक्षिण रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) स्थापित की और अलग-अलग स्टेशनों के लिए नंबर भी जारी किए, जिनके जरिए जानकारी ली जा सकती है। यात्रियों को लेकर तिरुवल्लूर से दरभंगा (Tiruvallur to Darbhanga) के लिए एक और ट्रेन (Train) रवाना हुई है।

ये ट्रेनें हुईं रद्द
दक्षिण रेलवे ने एक्सचेंज पर पोस्ट किया कि 11 अक्टूबर 2024 को लगभग 20.30 बजे चेन्नई डिवीजन (Chennai Division) के कावराईपेट्टई में ट्रेन नंबर 12578 मैसूरु-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण ट्रेन सेवाओं में बदलाव किया गया है। 12 अक्टूबर 2024 को 07.25 बजे रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12077 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-विजयवाड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द है। 12 अक्टूबर 2024 को 15.30 बजे रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12078 विजयवाड़ा डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल जन शताब्दी एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द है।

इन ट्रेनों का रूट बदला गया
12641 कन्याकुमारी-निजामुद्दीन तिरुक्कुरल एक्सप्रेस, जो 11 अक्टूबर को 19.10 बजे रवाना होने वाली थी, उसे चेन्नई सेंट्रल, अरक्कोणम और रेनीगुंटा के रास्ते चलाया जाएगा। ट्रेन नंबर 16093 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, जो 12 अक्टूबर को 05.15 बजे रवाना होने वाली थी, वह सुल्लुरुपेटा और नायडूपेटा में ठहराव छोड़कर, अरक्कोणम, रेनीगुंटा और गुडूर के रास्ते परिवर्तित मार्ग से चलेगी। ट्रेन नंबर 12611 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-निजामुद्दीन गरीबरथ एक्सप्रेस, जो 12 अक्टूबर को 06.00 बजे रवाना होने वाली थी, वह अरक्कोणम, रेनीगुंटा और गुडूर के रास्ते परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 10 अक्टूबर 2024 को 23.55 बजे रवाना होने वाली ट्रेन गुडूर, रेनीगुंटा, अराकोनम से डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल होकर चलेगी। 10 अक्टूबर को अहमदाबाद से 21.25 बजे रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12655 अहमदाबाद-डॉ. एमजीआर चेन्नई नवजीवन एक्सप्रेस गुडूर, रेनीगुंटा, अराकोनम से डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल होकर चलेगी। यह ट्रेन सुल्लुरुपेटा में नहीं रुकेगी। 10 अक्टूबर 2024 को पटना से 14.00 बजे रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 22644 पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस गुडूर, रेनीगुंटा और मेलपक्कम होकर चलेगी। यह ट्रेन पेरम्बूर में नहीं रुकेगी।

ये भी पढ़ें-:
CTET Exam December 2024 Date: CTET Exam की Date में दूसरी बार चेंज, अब ये है नई तारीख

Ratan Tata Death: रतन टाटा का 86 की उम्र में निधन, आज शाम 4 बजे अंतिम संस्कार

Sanjay Dutt Marriage Video: संजय दत्त ने 65 की उम्र में चौथी बार की शादी, 7 फेरे लेते हुए वीडियो Social Media पर Viral

National Film Award: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी को चौथी बार मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, एक्टर ने सभी शुक्रिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here