Team India Squad: इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया A टीम का ऐलान, कप्तान कौन?

3 Min Read

Team India Squad: इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया की टीम की घोषणा हो गई है। दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। उससे पहले इंडिया की ‘A’ टीम इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है, जिसके लिए टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टीम में यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और शार्दुल ठाकुर से लेकर हर्षित राणा जैसे नामी खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। शुभमन गिल भी इस टीम के लिए खेलेंगे, लेकिन उन्हें कप्तानी नहीं मिली है।

अभिमन्यु ईश्वरन को मिली कप्तानी
टीम इंडिया-A को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 2 प्रथम श्रेणी मैच खेलने हैं, जिसकी शुरुआत 30 मई से होने जा रही है। रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद से टीम इंडिया की टेस्ट टीम के नए कप्तान का चर्चा में है। कप्तानी के लिए शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है, लेकिन इंडिया-A की कप्तानी गिल या बुमराह को नहीं बल्कि 29 वर्षीय अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को दी गई है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा रहे अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू का मौका नहीं मिला। ईश्वरन ने अब तक अपने 101 मैचों के प्रथम श्रेणी करियर में 7,674 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक और 29 अर्द्धशतक शामिल हैं। अभिमन्यु ईश्वरन पहले भी टीम इंडिया से जुड़े रहे हैं अभिमन्यु ईश्वरन घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-: Operation Sindoor : डोनाल्ड ट्रंप ने India-PAK संघर्ष विराम को बड़ी सफलता बताया, कहा इतना गुस्सा अच्छी बात नहीं

वे पहले भी टीम इंडिया से जुड़े रहे हैं। ईश्वरन को 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए 5 स्टैंड-बाय खिलाड़ियों में शामिल किया गया था। इसके अलावा उन्हें 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ विदेशी दौरे के लिए भी स्टैंड-बाय खिलाड़ियों में जगह दी गई थी। उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह भी मिली, लेकिन अभी तक वह टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए हैं।

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया-A: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन, मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।

ये भी पढ़ें-:
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में India ने 15 ब्रह्मोस दागीं, पाकिस्तान के 13 में से 11 एयरबेस को बनाया निशाना

Rahul Gandhi Bihar Visit: राहुल गांधी को लेकर CM Nitish से भिड़े तेजस्वी यादव, किया बड़ा हमला

Donald Trump: इंडिया-पाकिस्तान संघर्ष विराम पर बड़े-बड़े दावे करने वाले डोनाल्ड ट्रंप पलटे, कहा- ‘मैं यह नहीं कह रहा कि…’

Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version