T20 World Cup Trophy: PM Modi ने Rohit Sharma से पूछा- मिट्टी का स्वाद कैसा था? सभी खिलाड़ी से इस खास पल के बारे में जाना

0
934
T20 World Cup Trophy

T20 World Cup Trophy: टी20 विश्व कप विजेता टीम ने बारबाडोस (Barbados) से लौटने के बाद आज नई दिल्ली में PM Modi से उनके आवास पर मुलाकात की। इंडियन टीम चार्टर विमान से इंडिया लौटी और इसके तुरंत बाद PM Modi से मुलाकात की। इस मौके पर इंडियन खिलाड़ियों (Indian Players) ने PM Modi के साथ नाश्ता किया और उनसे बातचीत की। PM Modi ने चैंपियन खिलाड़ी और पूर्व कोच राहुल द्रविड़ (former coach rahul dravid) के साथ Photo भी खिंचवाई। इसका वीडियो Social Media पर वायरल हो रही हैं।

T20 World Cup Trophy: PM Modi ने Rohit Sharma से पूछा- मिट्टी का स्वाद कैसा था? सभी खिलाड़ी से इस खास पल के बारे में जाना

‘द इंडियन एक्सप्रेस (the indian express)’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मीट-एंड-ग्रीट सेशन के दौरान कुछ क्लिप चलाई गईं और PM Modi ने कई खिलाड़ियों से रोमांचक फाइनल के विभिन्न पहलुओं के बारे में पूछा। एक घंटे से ज्यादा समय तक चली बैठक में PM Modi ने India की जीत पर खुशी जाहिर की और साथ ही मुश्किल परिस्थितियों से उबरने पर खुशी जाहिर की। दरअसल, टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान (Pakistan) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ लगभग गंवा चुके मैच को विपक्षी टीम के जबड़े से छीना था और जीत हासिल की थी।

T20 World Cup Trophy: PM Modi ने Rohit Sharma से पूछा- मिट्टी का स्वाद कैसा था? सभी खिलाड़ी से इस खास पल के बारे में जाना

PM Modi ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से पूछा कि जीत के बाद जब आपने पिच का टुकड़ा, वहां की मिट्टी को अपने मुंह में डाला तो उसका स्वाद कैसा था। इस पर रोहित शर्मा ने PM Modi के सामने अपना पक्ष रखा। वहीं, फाइनल से पहले तक खराब फॉर्म से जूझने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने फाइनल में 76 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था। PM Modi जानना चाहते थे कि विराट फाइनल जैसे बड़े मैच से पहले क्या सोच रहे थे?

PM Modi ने फाइनल में 47 रन बनाने वाले अक्षर पटेल (Axar Patel) से पूछा कि फाइनल में मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाजी के लिए ऊपर भेजे जाने पर उन्हें कैसा महसूस हुआ था? वहीं, हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर के मैदान पर रहते दक्षिण अफ्रीका जीत की कगार पर था। तब दक्षिण अफ्रीका की टीम को 30 गेंदों में 30 रन की जरूरत थी।

T20 World Cup Trophy: PM Modi ने Rohit Sharma से पूछा- मिट्टी का स्वाद कैसा था? सभी खिलाड़ी से इस खास पल के बारे में जाना

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के नेतृत्व में इंडियन गेंदबाजों ने शानदार वापसी की थी। हार्दिक पांड्या (hardik pandya) से लेकर अर्शदीप सिंह ने अपनी गेंदबाजी से फैंस का दिल जीत लिया था और दक्षिण अफ्रीका रन नहीं बनाने दिए थे। PM Modi ने बुमराह से पूछा कि उस निर्णायक क्षण पर उनके दिमाग में क्या चल रहा था? PM Modi ने हार्दिक पांड्या से पूछा कि उन्होंने आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 16 रन बचाने के लिए क्या योजना बनाई थी?

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के 20वें ओवर की पहली गेंद पर डेविड मिलर (david miller) के कैच ने मैच पलट दिया था। PM Modi इससे भी बेहद खुश दिखे। उन्होंने सूर्या (SKY) से इसी को लेकर सवाल पूछा। PM Modi ने सूर्या से उन जादुई 7 सेकंड को फिर से जीने के लिए कहा। सूर्या के कैच के बाद दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम मैच से बाहर चली गई थी, क्योंकि तब सिर्फ गेंदबाज बैटिंग करने के लिए रह गए थे।

T20 World Cup Trophy: PM Modi ने Rohit Sharma से पूछा- मिट्टी का स्वाद कैसा था? सभी खिलाड़ी से इस खास पल के बारे में जाना

T20 world cup के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराने वाली टीम को कैरेबियाई सरजमीं पर तूफान के कारण घर वापसी में देरी हुई। एयर इंडिया के चार्टर विमान को वेस्ट इंडियन द्वीप की ओर डायवर्ट किए जाने के बाद ही शर्मा एंड कंपनी ट्रॉफी के साथ घर पहुंच सकी। India ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) के सूखे को खत्म किया था। टीम India ने 17 साल बाद T20 World Cup Trophy जीती है।

ये भी पढ़ें-:

Rajasthan PTET Result : राजस्थान PTET का रिजल्ट जारी, इस पर ptetvmou2024.com चेक करें, Direct Link

T20 World Cup: मुंबई में टीम इंडिया की T20 World Cup विजय परेड का लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट: कब और कहां देखें

BPSC Teacher: Uttar Pradesh की रहनेवाली 46 Teachers बर्खास्त, डोमिसाइल का ग्रेस मार्क्स लेकर हुई थीं Exam पास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here