RBI ने 2,000 रुपये के नोट बदलने की तारीख बढ़ाई, अब 07 अक्टूबर तक बदल सकते हैं नोट

0
2147
rbi

RBI: भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) ने 2,000 रुपये के नोट बदलने की समय सीमा आगे बढ़ा दी है। अब आप 7 अक्टूबर 2023 तक बैंक और RBI में जाकर नोट को बदल या जमा कर सकते हैं। इसकी जानकारी RBI ने एक सर्कुलर जारी करके दिया है। इस साल मई में RBI ने घोषणा की थी कि 2,000 रुपये के नोट को मार्केट से वापस लिया जाएगा।

RBI ने 2,000 रुपये के नोट को वापस लेने के लिए 4 महीने का समय दिया था। 30 सितंबर 2023 तक इस नोट को बदला या जमा किया जा सकता था। अब इस डेडलाइन को बढ़ाकर 7 अक्टूबर 2023 कर दिया है। इसकी वजह यह है कि अभी भी मार्केट से लगभग 93 फीसदी ही नोट वापस आए हैं।

आपको बता दें कि RBI ने नोट को बदलने या जमा करने की लिमिट 20,000 तय की थी। आपको बता दें कि 2,000 के नोट 30 सितंबर 2023 तक ही वैध है। इसका मतलब है कि केवल आज ही आप इस नोट का लेनदेन कर सकते हैं।

rbi-2000-notes

RBI ने क्यों लिया फैसला
19 मई 2023 को RBI ने 2,000 रुपये के नोट को वापस लेना की घोषणा की थी। यह फैसला RBI द्वारा इसलिए लिया गया था क्योंकि बाजार में इस नोट का चलन बाकी नोट की तुलना में बहुत कम था। बैंक ने 29 सितंबर 2023 को जानकारी दी की अभी तक 3.42 लाख रुपये वैल्यू के नोट वापस आ गए हैं। इसका मतलब है कि बाजार में अभी भी 0.14 लाख रुपये के नोट मौजूद है।

यह भी पढ़ें…

*IND vs ENG Live Streaming: India और England के बीच अभ्यास मैच आज, फ्री में ऐसे देखें Match

*Bihar Politics: मनोज झा और ‘ठाकुर का कुआँ’ कविता पर लालू यादव ने आनंद मोहन पर बिगड़े

*Chandramukhi 2 movie review: राघव लॉरेंस, कंगना रनौत एक हल्के-फुल्के मनोरंजक सीक्वल में अभिनय करेंगे जिसकी किसी ने अपेक्षा नहीं की थी

*Bihar News: Bihar TET शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव KK Pathak पहुंचा Supreme Court, जानिए वजह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here