PM Modi Speech in Lok Sabha: पीएम मोदी ने सोमवार को संसद के विशेष सत्र में जो भाषण दिया उस भाषण को देशवासियों को एक बार जरूर सुनना चाहिए. लोकसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने अपनी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी. और देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (Prime Minister Jawaharlal Nehru) से लेकर इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) और नरसिम्हा राव (Narasimha Rao) की सरकार तक के उठाए गए कदमों की भी तारीफ की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू की जो प्रारंभिक मंत्रिपरिषद थी. उसमें कई प्रमुख नेता शामिल थे. पंडित जवाहरलाल नेहरू की कैबिनेट में शामिल बाबासाहेब आंबेडकर (Babasaheb Ambedkar) ने दुनिया की सबसे बेहतरीन नीतियों को इंडिया (India) में लाने पर जोर दिया. फैक्ट्री कानूनों में अंतरराष्ट्रीय सुझावों को लागू करने की सलाह दी. इसका परिणाम देश को आज तक मिल रहा है. बाबा साहेब आबंडेकर ने पंडित नेहरू जी की सरकार में वाटर पॉलिसी दी.
बाबासाहेब आंबेडकर (Babasaheb Ambedkar) हमेशा कहते थे कि इंडिया (India) के विकास के लिए इसका औद्योगीकरण होना बहुत जरूरी है. देश के पहले वाणिज्य और उद्योग मंत्री के रूप में श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Shyama Prasad Mukherjee) ने इंडस्ट्री पॉलिसी बनाई. आज भी जितनी नीतियां बनती हैं, उसकी आत्मा पहली सरकर की नीतियों से जुड़ी हुई है.
पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री और इंदिरा गांधी पर क्या बोले पीएम Modi?
पीएम मोदी ने अपने भाषण में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Former Prime Minister Lal Bahadur Shastri) का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी ने इसी सदन से 1965 के पाकिस्तान युद्ध के समय जवानों का हौसला बढ़ाया था. यहां से ही हरित क्रांति के लिए मजबूत नींव रखी गई थी. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Former Prime Minister Indira Gandhi) के नेतृत्व में इसी सदन ने बांग्लादेश की मुक्ति के आंदोलन को समर्थन दिया था. इसी सदन में इमरजेंसी में लोकतंत्र (democracy in emergency) पर हुए हमले को देखा. इसी सदन ने लोकतंत्र की मजबूत वापसी को भी देखा.
पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के दौर की नीतियों का किया जिक्र
पीएम मोदी ने देश के उस दौर का भी जिक्र किया, जब इंडिया (India) एक बड़े आर्थिक संकट में फंसा हुआ था. उन्होंने बताया कि देश एक वक्त आर्थिक नीतियों के बोझ तले दबा हुआ था. पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव (Former Prime Minister Narasimha Rao) की सरकार ने पुरानी नीतियों को छोड़कर नई नीतियां बनाईं, जिसका फायदा आज भी हो रहा है.
पीएम मोदी ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
पीएम मोदी ने कहा कि दशकों से बहुत सारे मुद्दे लंबित पड़े हुए थे. हमारी सरकार इसी सदन में उन मुद्दों का समाधान किया. सबका साथ, सबका विकास (Sabka Saath, Sabka Vikas) का मंत्र दिया, अनेक ऐतिहासिक निर्णय, दशकों से लंबित विषय और उनका समाधान भी इसी सदन में हुआ. पीएम मोदी ने कहा की आर्टिकल 370 ये सदन हमेशा याद रखेगा. आर्टिकल 370 जैसे लंबित मुद्दों का समाधान भी इसी सदन में किया गया. उन्होंने बताया कि वन नेशन वन टैक्स (One Nation One Tax), जीएसटी (GST) का फैसला भी इसी सदन में किया गया. वन रैंक वन पेंशन (One Rank One Pension) इसी सदन में हुआ. गरीबों के लिए 10 फीसदी आरक्षण यहीं पास हुआ.
यह भी पढ़ें…
*CTET Answer Key 2023: CTET Answer Key पर आपत्ति दर्ज करने का आज Last Date, जानिए कब आएगा रिजल्ट
*Ganesh Chaturthi Wishes: गणेश चतुर्थी आज इस खास मैसेज से दें अपनों को शुभकामनाएं
*Happy Vishwakarma Puja Wishes 2023: विश्वकर्मा पूजा पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं संदेश हिंदी में