Bihar Land Survey: क्या रुकेगा भूमि सर्वेक्षण? मामला पटना हाईकोर्ट पहुंचा

2 Min Read

Bihar Land Survey: बिहार में चल रहे भूमि सर्वेक्षण (Land Survey) को रोकने के लिए बुधवार को पटना हाईकोर्ट (patna high court) में एक जनहित याचिका दायर की गई है। यह याचिका अधिवक्ता राजीव रंजन सिंह (Advocate Rajiv Ranjan Singh) ने दायर की है। दायर याचिका में याचिकाकर्ता का कहना है कि राज्य में चल रहा सर्वेक्षण कार्य बहुत ही त्रुटिपूर्ण है।

सर्वे से राज्य की स्थिति और खराब होगी (The survey will worsen the condition of the state)
राजीव रंजन सिंह की याचिका में कहा गया है कि सर्वेक्षण करने के लिए कोई कानूनी तंत्र नहीं अपनाया गया है। जो सर्वेक्षण किया जा रहा है, उससे राज्य की स्थिति और खराब होगी, लोगों में झगड़े और परेशानी की संभावना बढ़ गई है। जिससे भविष्य में मुकदमेबाजी बढ़ेगी। न्यायालयों में मुकदमों का बोझ बढ़ेगा। सर्वेक्षण में आम जनता को होने वाली परेशानियों को नजरअंदाज किया गया है।

अधिकारियों द्वारा ज्ञापन का जवाब नहीं दिए जाने पर याचिका दायर की गई
याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा है कि उन्होंने इस संबंध में 7 सितंबर को राज्य के मुख्य सचिव और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव को भी ज्ञापन दिया है। याचिकाकर्ता को इन दोनों अधिकारियों की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है। इसके बाद यह जनहित याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता का यह भी कहना है कि ऐसे कई मामले हैं जिनमें भूमि अधिकार से जुड़े मामले कोर्ट में लंबित हैं।

ये भी पढ़ें-:
Priyanka Chopra Nick Jonas: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस कर रहे थे Kiss, बेटी ने बंद कर ली आंखें, तस्वीर हुई Viral

Bihar Land Survey 2024: जमीन सर्वे को लेकर नीतीश सरकार ने नया फरमान किया जारी, घर बैठे 12 तरह के जमीन का दस्तावेज निकालें

CTET December 2024: CTET दिसंबर 2024 के लिए Online आवेदन शुरू, देखें लास्ट डेट कब है
Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version