Patna News: Khan Sir के कोचिंग सेंटर पर लटका ताला, SDO ने मांगे थे जरूरी कागजात

0
590
Khan Sir
HighLights
बिहार के मशहूर टीचर Khan Sir के कोचिंग सेंटर पर लटका ताला
खान सर आज SDO को दिखाएंगे कोचिंग सेंटर के कागजात
पटना में आज भी चल रहा कोचिंग सेंटर का सत्यापन

Patna News: दिल्ली के UPSC कोचिंग सेंटर में बड़े हादसे के बाद पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Dr. Chandrashekhar Singh) के निर्देश पर कोचिंग सेंटर में सुरक्षा व्यवस्था, निबंधन समेत 6 बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पहले दिन 30 कोचिंग सेंटर का निरीक्षण किया गया।

इसी क्रम में सदर SDO श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर के नेतृत्व में टीम ने खान सर (khan sir) के ‘खान जीएस रिसर्च सेंटर’ की (Khan Sir Patna Coaching Institute) जांच की गई। जांच में कुछ कमियां पाई गई।

Khan Sir ने दी छुट्टी
निरीक्षण के बाद Khan Sir ने अपनी कोचिंग में बुधवार को छुट्टी दे दी। उन्होंने सदर SDO को सारे कागजात दुरुस्त करने का आश्वासन दिया।

Khan Sir के कोचिंग सेंटर में क्या कमी मिली?
SDO ने बताया कि इनके कोचिंग सेंटर (Coaching Centre) में जगह कम है और स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा है। फायर एनओसी, निबंधन समेत अन्य बिंदुओं पर उन्हें कागजात दिखाने को कहा गया है। आज वे कार्यालय आएंगे।

Patna News: Khan Sir के कोचिंग सेंटर पर लटका ताला, SDO ने मांगे थे जरूरी कागजात

SDO ने बताया कि अभी किसी भी कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। सभी को व्यवस्थागत सुधार का मौका दिया जा रहा है। इसके बाद DM के स्तर से अगला फैसला होगा।

आप को बता दें कि कोचिंग सेंटरों में बिहार कोचिंग एक्ट के प्रविधानों को लागू करने के मुद्दे पर DM आज कोचिंग सेंटरों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की।

Patna News: Khan Sir के कोचिंग सेंटर पर लटका ताला, SDO ने मांगे थे जरूरी कागजात

Delhi में सील हुआ विकास दिव्यकीर्ति का कोचिंग सेंटर
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में बेसमेंट में चल रहे सेल्फ स्टडी सेंटर में डूबने से 3 Students की मौत की घटना के बाद नगर निगम ने मुखर्जी नगर में बड़ी कार्रवाई की। नगर निगम ने दिल्ली की फेमस IAS कोचिंग सेंटर में शामिल दृष्टि IAS (मेसर्ज दृष्टि-द विजन) के नेहरू विहार स्थित बड़े सेंटर को सील कर दिया। इस कोचिंग सेंटर के मालिक विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti) हैं।

ये भी पढ़ें-:

India vs Sri Lanka 3rd T20I: India ने सुपर ओवर में श्रीलंका को हराया, टीम सूर्यकुमार ने मेजबानों का किया 3-0 से सफाया

BPSC Teacher Recruitment: BPSC ने टीचर बहाली Exam में किया बड़ा संशोधन, अब Students को मिलेगा 5 बार मौका

UPSC Coaching Hadsa: Delhi में UPSC की तैयारी कराने वाले लगभग 20 कोचिंग सेंटर सील, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

Parliament Session: राहुल गांधी ने लोकसभा में BJP पर हमला करते हुए कहा कि देश में अब महाभारत जैसा चक्रव्यूह चल रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here