Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है, 23 अप्रैल और सैन्य कार्रवाई के बाद भारत ने जिन देशों से बातचीत की है, उन सभी को कहा गया है कि अगर पाकिस्तान ने फायरिंग की तो हम भी फायरिंग करेंगे। पाकिस्तान (Pakistan) के दुस्साहस का हमारा जवाब बहुत जोरदार रहा है। हमने उनके परमाणु हथियार को दिखावा बताया है। सेना के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया।
सूत्र ने कहा, भारत (India) ने आतंकियों और उनके समर्थकों को संदेश दिया है कि पाकिस्तान में कोई भी जगह उनके लिए सुरक्षित नहीं है। वे एक जगह से ट्रेनिंग लेकर हमले नहीं कर सकते। आतंकी हमला करने के बाद वे दूसरी जगह जाकर चार मंजिला बंगले में नहीं रह सकते और यह नहीं सोच सकते कि वे सुरक्षित हैं। हम जवाबी कार्रवाई करेंगे। 10 मई को संघर्ष विराम समझौते पर सहमति जताने के बावजूद उन्होंने ड्रोन और मिसाइलें भेजीं। उन्हें पता होना चाहिए कि उल्लंघन के गंभीर परिणाम होंगे। ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है।
ये भी पढ़ें-: Ceasefire: ‘पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, सेना को कार्रवाई की खुली छूट’: विक्रम मिसरी
उन्होंने कहा, “हम कश्मीर मुद्दे पर बात करने को तैयार नहीं हैं। कश्मीर पर अब केवल पीओके ही बचा है। संदेश यह है कि सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए डीजीएमओ स्तर की वार्ता ही एकमात्र माध्यम है। इसमें किसी तीसरे देश या तीसरे पक्ष को शामिल नहीं किया जाना चाहिए। भारत पाकिस्तान के DGMO के अलावा किसी और से बात करने को तैयार नहीं होगा।” उन्होंने कहा, “कार्रवाई रात में होती है। हालांकि आज सुबह 5 बजे से माहौल शांतिपूर्ण है, लेकिन पाकिस्तान का अनुमान नहीं लगाया जा सकता, वे रात में हमला करते रहे हैं।
लेकिन आप निश्चिंत रहें कि अगर उन्होंने हमला किया तो हमारी जवाबी कार्रवाई दोगुनी होगी। इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि ‘मिट्टी में मिला देंगे’ का उद्देश्य पूरा हो गया है – बहावलपुर या मुरीदके की तस्वीरें देखें। भारत ने सांप के सिर पर हमला किया है। तीन दशकों तक भारत पर हमला करना अब उनकी मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) नहीं हो सकती।”
ये भी पढ़ें-:
Operation Sindoor: इंडिया की कार्रवाई से घबराए पाकिस्तान ने परमाणु हमले पर लिया यू-टर्न, कहा- इस पर विचार नहीं
Operation Sindoor: रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुख मिले, बोले-पाकिस्तान को मिट्टी में मिला देंगे
Operation Sindoor: India के सामने पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम बेकार, दुश्मनों के लिए मौत की घंटी है S-400