Navratri 5th Day, MAA Skandamata Puja: नवरात्रि का 5वां दिन आज, मां स्कंदमाता के पूजन मुहूर्त, विधि, मंत्र, प्रिय भोग, और आरती

0
287
maa-skandamata

Navratri 5th Day, MAA Skandamata Puja: शारदीय नवरात्रि का 5वां दिन आज 19 अक्टूबर 2023 है। मां के स्कंदमाता स्वरूप की उपासना शारदीय नवरात्र की पंचमी तिथि पर विशेष रूप से की जाती है। देवी के इस स्वरूप की आराधना से जहां व्यक्ति की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

मां स्कंदमाता का स्वरूप:
मां स्कंदमाता स्कंद कुमार भगवान कार्तिकेय की मां हैं। मां के स्वरूप की बात करें तो स्कंदमाता की गोद में स्कंद देव गोद में बैठे हुए हैं। मां स्कंदमाता कमल के आसन पर विराजमान हैं, इस वजह से इन्हें पद्मासना देवी भी कहा जाता है। मां स्कंदमाता को गौरी, माहेश्वरी, पार्वती एवं उमा नाम से भी जाना जाता है। मां का वाहन सिंह है। मान्यता है कि मां की उपासना करने से संतान की प्राप्ति होती है।

मां स्कंदमाता का प्रिय रंग व पुष्प:
मां की उपासना से परम शांति और सुख का अनुभव होता है। मां स्कंदमाता को श्वेत सफेद रंग अति प्रिय है। मां को प्रसन्न करने के लिए पूजा में श्वेत रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए।

मां स्कंदमाता का भोग-
मां स्कंदमाता को केले का भोग अति प्रिय है। मां भगवती को खीर का प्रसाद भी अर्पित कर सकते हैं।

Navratri 5th Day, MAA Skandamata Puja: नवरात्रि का 5वां दिन आज, मां स्कंदमाता के पूजन मुहूर्त, विधि, मंत्र, प्रिय भोग, और आरती

मां स्कंदमाता के पूजन मुहूर्त-
ब्रह्म मुहूर्त- 04:43 ए एम से 05:34 ए एम
प्रातः सन्ध्या- 05:08 ए एम से 06:24 ए एम
अभिजित मुहूर्त- 11:43 ए एम से 12:29 पी एम
विजय मुहूर्त- 02:00 पी एम से 02:45 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 05:48 पी एम से 06:13 पी एम
सायाह्न सन्ध्या- 05:48 पी एम से 07:04 पी एम
अमृत काल- 12:14 पी एम से 01:51 पी एम

मां स्कंदमाता पूजा विधि-
सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ- स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
मां की प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराएं।
स्नान कराने के बाद पुष्प अर्पित करें।
मां को रोली कुमकुम भी लगाएं।
मां को मिष्ठान और पांच प्रकार के फलों का भोग लगाएं।
मां स्कंदमाता का अधिक से अधिक ध्यान करें।
मां की आरती अवश्य करें।

मां स्कंदमाता का मंत्र-
या देवी सर्वभूतेषु माँ स्कंदमाता रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

मां स्कंदमाता की आरती-
जय तेरी हो स्कंद माता, पांचवा नाम तुम्हारा आता.
सब के मन की जानन हारी, जग जननी सब की महतारी.
तेरी ज्योत जलाता रहूं मैं, हरदम तुम्हे ध्याता रहूं मैं.
कई नामो से तुझे पुकारा, मुझे एक है तेरा सहारा.
कहीं पहाड़ों पर है डेरा, कई शहरों में तेरा बसेरा.
हर मंदिर में तेरे नजारे गुण गाये, तेरे भगत प्यारे भगति.
अपनी मुझे दिला दो शक्ति, मेरी बिगड़ी बना दो.
इन्दर आदी देवता मिल सारे, करे पुकार तुम्हारे द्वारे.
दुष्ट दत्य जब चढ़ कर आये, तुम ही खंडा हाथ उठाये
दासो को सदा बचाने आई, चमन की आस पुजाने आई।

यह भी पढ़ें…

*New Governor List 2023: झारखण्ड के पूर्व CM रघुवर दास बने ओडिशा के नए राज्यपाल, इंद्र सेना रेड्डी नल्लू त्रिपुरा

*India vs Bangladesh World Cup 2023: जीत का चौका लगाना चाहेगी टीम इंडिया, बांग्लादेश विजय रथ रोकना चाहेगी

*Bajaj Finance के शेयर 7,400 रुपये या 10,000 रुपये पर? इन-लाइन Q2 परिणामों के बाद विश्लेषक क्या कहते हैं

*Navratri Day 3 Maa Kushmanda Aarti: नवरात्रि का चौथा दिन आज, मां कूष्मांडा को प्रसन्न करने के लिए करें मां की आरती

*Navratri Day 3: नवरात्रि का तीसरा दिन आज, मां चंद्रघंटा को समर्पित, जानिए मां का स्वरूप, महत्व, पूजाविधि और मंत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here