OTT Platform: अभी समय ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) का है फिल्म से ज्यादा लोग वेब सीरीज (web series) देखने पर जोर दे दिया है। जितने भी बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस हैं सभी का आकर्षण ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) को ओर हो गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पिछले हफ्ते रोमांस, थ्रिलर और सस्पेंस सबकुछ भरपूर देखने को मिला। करीना कपूर (Kareena Kapoor) की ओटीटी डेब्यू फिल्म ‘जाने जां’ (Jaane Jaane) भी हाल ही में रिलीज हुई। ज्यादातर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म व्यूज की संख्या को छुपाकर रखते हैं। इससे यह पता नहीं चलता कि किस वेब सीरीज (web series) और Movie को कितने लोगों ने देखा। इसका पता ट्रेंडिंग (trending) लिस्ट से पता लग जाता है कि दर्शकों ने क्या पसंद कर रहा है। हम आपको बता देते हैं कि दर्शकों ने किन Movie और web series को पिछले हफ्ते कितना पसंद किया है और किस वेब सीरीज को कितना प्यार दिया है ।
1.मुंबई मेरी जान (Mumbai Meri Jaan)
केके मेनन और अविनाश तिवारी ने ‘बम्बई मेरी जान’ (Mumbai Meri Jaan) में लीड रोल किया है। एक्सेल एंटरटेनमेंट की यह वेब सीरीज (web series) अमेजन प्राइम वीडियो (amazon prime video) पर रिलीज (release) हुआ है। पुरे 10 एपिसोड की इस गैंगस्टर क्राइम सीरीज (gangster crime series) को 59 लाख views मिले हैं। इसके साथ यह नंबर 1 पर है।
2.जाने जां (Jaane Jaane)
‘जाने जां’ से करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने ओटीटी (OTT) पर डेब्यू किया। Movie में करीना के साथ विजय वर्मा और जयदीप अहलावत हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स (netflix) पर आप देख सकते है और इसे कुल 52 लाख व्यूज (views) मिले हैं। सबसे ज्यादा देखे गए वेब सीरीज (web series) में यह दूसरे नंबर पर है और नेटफ्लिक्स पर टॉप ट्रेंडिंग (trending) में है।

3.काला (Kaala)
काला (Kaala) वेब सीरीज (web series) हॉटस्टार (hotstar) पर देख सकते हैं। इस वेब सीरीज को ‘बम्बई मेरी जान ‘के बाद अविनाश तिवारी की ‘काला’ भी ट्रेंड कर रही हैं। इस वेब सीरीज (web series) को 49 लाख लोगों ने देखा।
4.कैसी ये यारियां 5 (Kaisi Yeh Yaariaan5)
जियो सिनेमा (Jio Cinema) की वेब सीरीज (web series) ‘कैसी ये यारियां 5’ फ्री में देख सकते है। दोस्ती और प्यार की इस कहानी को पिछले हफ्ते 36 लाख व्यूज मिले और यह चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा देखा गया सीरीज है।
5.आखिरी सच (Aakhri Sach)
हॉटस्टार (hotstar) की वेब सीरीज (web series) ‘आखिरी सच’ (Aakhri Sach) को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। इसमें तमन्ना भाटिया (tamanna bhatia) लीड रोल में हैं। वेब सीरीज की कहानी बुराड़ी हत्याकांड पर है जब दिल्ली (Delhi) स्थित 1 परिवार के 11 लोगों की लाश घर में मिली थी। ‘आखिरी सच’ के 32 लाख views हैं।
यह भी पढ़ें…
*CTET Result 2023 Direct Link: CBSE ने CTET का रिजल्ट किया जारी, इस Direct Link से चेक करे Result
*Bollywood Actress: एक-दूजे के हुए Parineeti Chopra और Raghav Chadha, लिए 7 फेरों
*IND vs AUS 2nd ODI: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया, सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा
*Esha Gupta Latest Photos: व्हाइट लहंगा पहन ईशा गुप्ता ने लगाई आग, फोटो Social Media पर तेजी से वायरल