Morocco Earthquake: मोरक्को में भूकंप से हुआ भारी नुकसान, PM Modi ने जताया दुख, कहा- Bharat हरसंभव मदद को तैयार

0
479
morocco-earthquake

Earthquake In Morocco: मोरक्को में 8 सितबंर को देर रात आए विनाशकारी भूकंप (Earthquake) से अभी तक लगभग 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 600 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। मोरक्को में भूकंप के चलते हुई तबाही पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दुख जताते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है. उन्होंने ट्विटर (Twitter) पर लिखा, “मोरक्को में भूकंप के कारण हुई जानमाल की हानि से अत्यंत दुख हुआ. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं मोरक्को के लोगों के साथ हैं.”

पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया शोक
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आगे लिखा, “उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. घायलों को जल्दी ठीक होने की कामना करते हुए उन्होंने कहा, भारत इस कठिन समय में मोरक्को को हर संभव मदद करने को तैयार है.”

Morocco Earthquake: मोरक्को में भूकंप से हुआ भारी नुकसान, PM Modi ने जताया दुख, कहा- Bharat हरसंभव मदद को तैयार

6.8 तीव्रता का भूकंप (Earthquake)
मोरक्को (Morocco) के मराकेश के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में 8 सितंबर की देर रात भूकंप (Earthquake) के जोरदार झटकों से धरती हिल उठी. भूकंप की तीव्रता 6.8 थी, जिसके चलते भारी नुकसान हुआ है. न्यूज़ एजेंसी एपी (news agency ap) ने कहा की अब तक 296 लोगों की मौत हो चुकी है. मोरक्को के आंतरिक मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है.

US जियोलॉजिकल सर्वे बताया गया कि भूकंप (Earthquake) के तेज झटके रात के तकरीबन 11:11 बजे महसूस किए गए. इस भूकंप का केंद्र मारकेश से 71 किलोमीटर दूर 18.5 किलोमीटर की गहराई पर था.

Morocco Earthquake: मोरक्को में भूकंप से हुआ भारी नुकसान, PM Modi ने जताया दुख, कहा- Bharat हरसंभव मदद को तैयार

मलबे में तब्दील हुए मकान
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स (news agency reuters) ने कहा की मराकेश के पुराने शहर में कुछ घर गिर गया हैं और लोगों ने हाथों से ही मलबा हटा रहे हैं. राहत बचाव के लिए मशीनों के आने का इंतजार कर रहे हैं.

आप को बता दे की मराकेश के अस्पतालों में लोगों की भीड़ बढ़ रही है. भूकंप का असर तटीय शहरों रबात, कैसाब्लांका और एस्सौइरा में भी महसूस किया गया. भूकंप के बाद बिजली कटने से मराकेश में इंटरनेट (internet) पर भी भारी असर पड़ा है.

2004 में भी आया था बड़ा भूकंप
न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, 2004 में पूर्वोत्तर मोरक्को के अल होसेइमा में आए भूकंप में लगभग 628 लोगों ने मर गए थे और 926 लोगों ने घायल हो गए थे. इससे पहले 1980 में मोरक्को के पड़ोसी अल्जीरिया (Algeria) में 7.3 तीव्रता का भयानक भूकंप आया था. इसमें 2500 लोग मारे गए थे और लगभग 3 लाख लोग बेघर हो गए थे.

Morocco Earthquake: मोरक्को में भूकंप से हुआ भारी नुकसान, PM Modi ने जताया दुख, कहा- Bharat हरसंभव मदद को तैयार

ये भी पढ़ें

*G20 Summit Delhi: Delhi में G20 समिट में जाने एजेंडा और पूरे दिन का सूची, पढ़ें हर सवाल का जवाब

*Ghosi Bypoll Result 2023: UP के घोसी उपचुनाव में सपा के सुधाकर सिंह जीते, 42 हजार से ज्यादा वोटों से BJP के दारा सिंह चौहान को हराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here