Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल, नारायण राणे के बेटे निलेश ने किया राजनीति से संन्यास का एलान

0
469
nilesh-rane

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में इस समय हलचल बढ़ गई है। महाराष्ट्र में बीजेपी (BJP) नेता और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) के बड़े बेटे विधायक नीलेश राणे (Nilesh Rane) ने सक्रिय राजनीति से संन्यास (retirement) का एलान किया है. सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर नीलेश राणे ने ट्वीट कर ट्वीट कर जानकारी दी.

निलेश राणे ने X पर लिखा कि , नमस्ते, मैं सक्रिय राजनीति से स्थायी रूप से अलग हो रहा हूं, अब बिना किसी अन्य कारण के राजनीति में कोई रुचि नहीं है. उन्होंने लिखा- मैं आप सभी का बहुत आभारी हूं जिन्होंने पिछले 19/20 वर्षों में मुझे इतना प्यार दिया, जब कोई कारण नहीं था तब मेरे साथ बने रहे. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे बीजेपी (BJP) में इतना प्यार मिला और मुझे बीजेपी (BJP) जैसे महान संगठन में काम करने का अवसर मिला.

नीलेश राणे ने लिखा- मैं छोटा आदमी हूं लेकिन मैंने राजनीति में बहुत कुछ सीखा और कुछ साथी हमेशा के लिए एक परिवार बन गए, मैं जीवन में हमेशा उनका ऋणी रहूंगा. मुझे अब चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है. आलोचक आलोचना करेंगे लेकिन मुझे अपना समय और दूसरों को बर्बाद करना पसंद नहीं है जहां यह मेरे दिमाग में नहीं आता है. अनजाने में कुछ लोगों को ठेस पहुँचाने के लिए मैं क्षमा चाहता हूँ. आप सभी को मेरी शुभकामनाएं. जय महाराष्ट्र!

कौन हैं नीलेश राणे?
नीलेश केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नारायण राणे के बेटे हैं. उनके भाई, नितेश नारायण राणे, महाराष्ट्र विधानसभा में कंकावली निर्वाचन क्षेत्र के विधायक हैं. 15वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में, राणे ने गृह मामलों की समिति और नियम समिति में भी सेवाएं दीं.

राणे ने 16वीं लोकसभा में एक सीट के लिए उसी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा, लेकिन शिवसेना के उम्मीदवार विनायक राउत से हार गए. 2019 से वह बीजेपी (BJP) के सदस्य हैं. वह 2009 से 2017 तक कांग्रेस के भी सदस्य रहे हैं.

यह भी पढ़ें…

*World Cup 2023 PAK vs AFG: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया, PAK पर मंडरा रहा बाहर होने का खतरा

*Happy Dussehra Wishes in Hindi: रावण की तरह आपके दुखों का होगा नाश … विजयादश्मी पर भेजें अपनों को बधाई और शुभकामनाएं

*Shardiya Navratri 2023 9th Day Mahanavami: शारदीय नवरात्रि की महानवमी आज, कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त

*World Cup 2023 India vs New Zealand: इंडिया ने न्यूजीलैंड 4 विकेट से हराया, टीम इंडिया ने लगाया जीत का ‘पंच’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here