Madhubani: मधुबनी में Aam Aadmi Party संचालन समिति का मीटिंग जिला प्रभारी श्री अभयानंद झा के अध्यक्षता मे की गई

0
818
madhubani

Madhubani: आज 08/10/2023 को आम आदमी पार्टी ( मधुबनी ) (Aam Aadmi Party) संचालन समिति का मीटिंग जिला प्रभारी श्री अभयानंद झा के अध्यक्षता मे की गई वही मीटिंग का संचालन जिला मीडिया प्रभारी सह महासचिव राजेश यादव ने की मीटिंग मे संगठन विस्तार पे चर्चा की गई,अभयानंद झा ने कहा पार्टी के कार्यकर्ताओं को जिले के सभी पंचायत मे जाके हमे पार्टी के विचारधारा से लोगो को अबगत करना होगा. लोगो को बताना होगा की जिस प्रकार पार्टी दिल्ली और पंजाब मे आम जनता की बेसिक आव्यसक्ताओ जैसे विजली पानी स्वास्थ सेवा और शिक्षा को पार्टी फ्री मे दे रही, बिहार के जनता को भी वेसिक सुभिधा पाने का अधिकार है और ये सुबिधा सिर्फ अरविंद केजरीवाल की सरकार आम आदमी पार्टी ही दे सकती है पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया की आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस 26 November तन सभी पंचायतो मे पार्टी द्वारा दिया गए लक्ष्य को पुरा कर लिया जायेगा.

मीटिंग के दूसरे सत्र मे लोकही विधान सभा से आये 90 से अधिक कार्यकर्ताओं को संचालन समिति के द्वारा प्रभार नियुक्ति पत्र देकर सोपा गया जिसका श्रेय संगठन मंत्री सह लोलही विधान सभा प्रभारी मुकेश यादव और कृष्णदेव मंडल को जाता है
मीटिंग मे उपस्थिति संचालन समिति के सदस्य | अध्यक्ष अनिल झा, उपाध्यक्ष अजय पासवान सचिव अमोद कुमार कर्ण, महासचिव राजेश यादव, संगठन मंत्री मुकेश यादव, प्रवक्ता मनीष झा, कोसाध्यक्ष अनिल साह, महिला प्राकोसठ अध्यक्ष मानी देवी, दिनेश यादव, आशीष झा, कृष्णदेव मंडल तथा सेकरो कार्यकर्ता उपस्थिति रहे.

यह भी पढ़ें…

*ICC World Cup 2023 IND vs AUS: India ने Australia को 6 विकेट से हराया, कोहली-राहुल की जोड़ी ने तोड़ा 24 साल पुराना रिकॉर्ड

*Indian Air Force Day 2023: आज इंडियन वायु सेना दिवस, आसमान में दिखी तिरंगे की शान

*ICC World Cup 2023 PAK vs NED: Pakistan ने Netherlands को 81 रन से हराया

*ICC ODI World Cup 2023: बुखार से पीड़ित Shubman Gill को डेंगू टेस्ट कराना होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here