Madhubani: बेनीपट्टी (Benipatti) थाना क्षेत्र के बिरौली (Birauli) और पौआम गांव (Pauaam) में बीते गुरुवार की देर रात 2 अलग-अलग घरों में चोरी की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने रात के करीब 1 से 2 बजे के बीच बिरौली गांव निवासी रामाशीष यादव (Ramashish Yadav) के घर के छत के सहारे उनके आंगन में प्रवेश कर अलग-अलग कमरे में सो रहे गृहस्वामी पति-पत्नी को कमरे में बंद कर 2 अन्य कमरों में घुसकर ट्रंक, पेटी, गोदरेज व बक्सा आदि के ताले तोड़कर उसमें रखे करीब 55 हजार रुपये नगद सहित लगभग 5 लाख रुपये के स्वर्णाभूषण और चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली।
गृहस्वामी कमरों की आवाज सुनकर जगे और इमरजेंसी लाइट जलाये तो चोरी की घटना को अंजाम देते हुए पाया। जिसके बाद वे शोर मचाने लगे तो आस-पड़ोस के लोगों ने उनके घर पहुंचकर कुंडी खोलकर बाहर निकाला।

बताया जा रहा है कि रामाशीष यादव के 3 पुत्र हैं जिनमें 2 पुत्रों की शादी हो चुकी है और दोनों पुत्रवधू के साथ तीनों पुत्र गाजियाबाद (ghaziabad) रहकर निजी कंपनी में काम करते हैं। इसके अलावा चोरों ने पौआम गांव के रामसेवक यादव (Ramsevak Yadav) के घर को निशाना बनाते हुए छत के सहारे घर में घुस कर कमरे में रखा सभी पेटी बक्सा को तलाश कर 20 हजार नगदी समेत 2 लाख रुपये मूल्य के जेवरातों की चोरी कर ली।
गृहस्वामी की नींद जब खुली तो घर में चोरी होने का पता चला। श्री यादव ने नकदी समेत करीब 3 लाख रुपये मूल्य के जेवरातों की चोरी होने की बात कही है। इस तरह दोनों घरों को मिलाकर नकदी समेत करीब 8 लाख रुपये मूल्य के जेवरातों की चोरी होने की बात बताई जा रही है।

वहीं चोरी की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। हालांकि पुलिस को अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। उधर अनुमंडल क्षेत्र के लोगों में लगातार हो रही चोरी समेत अन्य तरह की आपराधिक घटना को लेकर पुलिस की कार्यशैली के प्रति नाराजगी देखी जा रही है।
चोरी के अधिकांश मामले का उद्भेदन कर पाने में पुलिस अबतक असफल रही है। इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी एसएचओ सीताराम प्रसाद (Benipatti SHO Sitaram Prasad) ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जायेगी और इसमें संलिप्त चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जायेगी।
यह भी पढ़ें…
*Bihar BPSC Teacher Recruitment Cut Off List : BPSC आयोग ने 43 विषयों का कटऑफ जारी की