Love Again: पति के सामने सैम ह्यूगन ने Priyanka Chopra को किया Kiss, Video हुआ Viral

4 Min Read

Patna: भारतीय अभिनेत्री (indian actress) का डंका आज बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर हॉलीवुड (Hollywood) तक में बजता है बात कर रहे है हम देसी गर्ल और बॉलीवुड (Bollywood) में कई साड़ी सुपरहिट फिल्म (superhit film) देने वाली प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की। एक्ट्रेस (Actress) प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में हैं। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की एक के बाद एक फिल्में रिलीज हो रही है। हाल ही में उनकी हॉलीवुड (Hollywood) वेब सीरीज (web series) ‘सिटाडेल (citadel)’ रिलीज (release) हुई है। वहीं अब उनकी हॉलीवुड फिल्म (hollywood movie) ‘लव अगेन’ (Love Again) 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। उनकी इस फिल्म का प्रीमियर न्यूयॉर्क (Premiere New York) में रखा गया। प्रीमियर (Premiere) में प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनास (husband nick jonas) के साथ पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस (Actress) का एक वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है, जिसमें वह अपने को-स्टार सैम ह्यूगन (co-star Sam Heughan) को किस (Kiss) करती नजर आ रही हैं। वीडियो सोशल मीडिया (video social media) पर तेजी से वायरल (viral) हो रहा है।

वेब स्टोरीज देखने के लिए क्लिक कीजिए | Click to see Web Stories

प्रियंका चोपड़ा ने अपने लुक से किया फैंस को इंप्रेस (Priyanka Chopra impresses fans with her look)

प्रीमियर में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra at the premiere) स्टेज पर स्टाइलिश और सेक्सी गाउन (stylish and sexy gown) में दिखी थी। जिसे उन्होंने हाई हिल के साथ पेयर किया था। वहीं पति निक जोनास (Nick Jonas) भी ग्रे सूट में काफी स्मार्ट लग रहे थे। इस प्रीमियर में प्रियंका चोपड़ा के को-स्टार सैम ह्यूगन (Sam Heughan) भी पहुंचे थे। सैम ह्यूगन (Sam Heughan) ने स्टेज (stage) पर पहुंचते ही प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को एक स्वीट किस (sweet kiss) दिया। इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने भी पाउट बनाया, लेकिन सैम ने उनकी गर्दन पर किस किया। जिसकी तस्वीर और वीडियो वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (video social media viral) हो रही है।

आप को बता दें कि फिल्म ‘लव अगेन (love again)’ एक रोमांटिक फिल्म (romantic film) है। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) एक ऐसी महिला की भूमिका निभा रही हैं। जिसके पति (Husband) का निधन हो जाता है और पति का नंबर सैम ह्यूगन (Sam Heughan) यूज करते हैं। जिसके बारे में प्रियंका चोपड़ा को मालूम नहीं होता है। वहीं फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास (husband nick jonas) भी नजर आएंगे। उनका इस फिल्म में कैमियो रोल है। प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने पति निक जोनास के साथ मेट गाला 2023 के रेड कार्पेट पर एंट्री की थीं।

Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version