NOIDA: जिम्स नोएडा में सांस्कृतिक क्लब (JIMS Cultural Club in Noida) ने नव आगंतुक विद्यार्थियों के स्वागत के लिए ‘आगाज़’ नाम से फ़्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया। अलग अलग राज्यों से आये विद्यार्थियों ने अपने राज्यों की कला का प्रदर्शन किया । सांस्कृतिक प्रोग्राम के साथ साथ कई गेम्स का मज़ा लेते हुए विद्यार्थियों ने इनाम अपने नाम किए । पार्टी की शुरुआत सुरीले गीतों से सजी प्रस्तुति से हुई। मिस्टर और मिस फ़्रेशर मुक़ाबले का निर्णय विभिन्न विभागों से डॉ सुमित अग्रवाल, डॉ वंदना गुप्ता , डॉ पलक और डॉ विजेता तनेज़ा ने किया ।स्टेज वॉक और टैलेंट हंट से गुज़र कर हितेश नरूला और सुहानी सिंह मिस्टर एंड मिस फ़्रेशर् चुने गए जबकि
और सौम्या को मिस ब्यूटीफुल और ध्रुव को मिस्टर हैंडसम का ख़िताब मिला। बाद में विद्यार्थी डीजे पर बॉलीवुड की धुनों पर थिरकते और मनोरंजन करते नज़र आये ।
यह भी पढ़ें…
*Bihar BPSC Teacher Recruitment Cut Off List : BPSC आयोग ने 43 विषयों का कटऑफ जारी की