India vs Pakistan Asia cup 2023: इंडिया-पाकिस्तान रिजर्व डे पर कोलंबो में होगा महामुकाबला, जाने मौसम का ताजा हाल

0
1202
asia-cup

India vs Pakistan Asia Cup 2023: क्रिकेट प्रेमी को सब से ज्यादा खुशी और जोश से भरा उस समय रहता है जब क्रिकेट का मैच इंडिया और पाकिस्तान (India and Pakistan) का हो दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों अपने अपने देश को जीतते देखना चाहता है। ऐसे ही मैच के बारे में हम आप को बताते है एशिया कप 2023 जिस दिन से शुरू हुआ है। क्रिकेट प्रेमी के मन में एक ही सवाल रहता है की कब इंडिया और पाकिस्तान का मैच हो इस एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में अभी तक दो मैच इंडिया और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बिच हुआ है। दोनों मैचों में इंद्रा भगवान का कृपा रहा है और बारिश के वजह से मैच रद्द हो गया है। तो आए जानते है मैच के बारे में अब क्या होगा दोनों देशों के बिच।

ग्रुप स्टेज का इंडिया और पाकिस्तान (India and Pakistan) का मैच बारिश से धुल जाने के बाद 10 सितम्बर रविवार को सुपर 4 मैच में भी बारिश ने खलल डाला। बारिश की वजह से पहली पारी का खेल भी पूरा नहीं हुआ। 10 सितम्बर रविवार शाम 5 बजे से बारिश शुरू हुआ जो रुकने का नाम ही नहीं लियाऔर मैच बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाया।

एशिया कप का यह मैच आज रिजर्व डे (Reserve Day) पर खेला जाएगा। कल अंपायर्स ने मैच कराने की पूरी कोशिश की, लेकिन मैदान गीला होने की वजह से मैच शुरू नहीं हो सका। हालांकि, जब इसे शुरू कराने की कोशिश की गई तो फिर से बारिश आई और कल का दिन बारिश में धुल गया। एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) ने पहले से ही इस मैच के लिए रिजर्व डे (Reserve Day) की घोषणा की थी और यह मैच आज इंडिया और पाकिस्तान (India and Pakistan) बीच खेला जायेगा।

India vs Pakistan Asia cup 2023: इंडिया-पाकिस्तान रिजर्व डे पर कोलंबो में होगा महामुकाबला, जाने मौसम का ताजा हाल

रिजर्व डे के प्लेइंग कंडीशन के हिसाब से आज यह मैच इंडिया और पाकिस्तान (India and Pakistan) बीच पूरे 50-50 ओवर का मैच खेला जाएगा। यह मैच आज भी पूरा हो पाएगा? आज भी बारिश मैच में खलल डाली तो क्या होगा? यह तमाम सवाल क्रिकेट प्रेमी के मन में हैं। तो आइए जानते हैं कि कोलंबो (Colombo) में आज रिजर्व डे (Reserve Day) पर मौसम का क्या होने वाला है….

सबसे पहले जानें क्या हैं नियम रिजर्व डे
अगर आज इंडिया और पाकिस्तान (India and Pakistan) मैच की शुरुआत होती है तो नियम के मुताबिक मैच की शुरुआत वहीं से होगी, जहां तक 10 सितंबर रविवार (Sunday 10th September) को खेला गया था। इंडियन पारी का मैच 24.1 ओवर के आगे से शुरू होगी। इंडिया ने 24.1 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 147 रन बना लिए हैं। खेल की शुरुआत यहीं से होगी और पूरे 50 ओवर का मैच खेला जाएगा। उसके बाद पाकिस्तान भी पूरे 50 ओवर का मैच खेला खेलेगी।

कोलंबो (Colombo) में बारिश की क्या है संभावना?
रिजर्व डे (Reserve Day) के दिन भी कोलंबो का वेदर फॉरकास्ट इतना अच्छा नहीं दिख रहा है। वहां आज सुबह से बारिश हो रही थी और मैदान को ढक दिया है। हालांकि, धूप निकलने की पूरी संभावना है। वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, एक बार फिर इंडिया और पाकिस्तान (India and Pakistan) का मैच बारिश के कारण धुल सकता है। यानी रिजर्व डे (Reserve Day) के दिन भी बारिश की पूरी संभावना है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक कोलंबो (Colombo) में शाम 5 बजे के आसपास 80 प्रतिशत बारिश की संभावना है। मैच अपने नियमित समय 03 बजे ही शुरू होगा। वहीं, weather.com के मुताबिक, आज 3 बजे के बाद से कोलंबो में बारिश की संभावना कभी भी 70 प्रतिशत से कम नहीं हुई है। यानी कल से भी ज्यादा बारिश की संभावना जताई जा रही है। बारिश की सबसे ज्यादा संभावना शाम 05:30 बजे की है।

India vs Pakistan Asia cup 2023: इंडिया-पाकिस्तान रिजर्व डे पर कोलंबो में होगा महामुकाबला, जाने मौसम का ताजा हाल

रिजर्व डे (Reserve Day) का क्या हैं नियम?
रिजर्व डे (Reserve Day) का भी प्लेइंग-कंडीशन किसी आम दिन की तरह है। अंपायर्स पूरे 50 ओवर करानी की कोशिश करेंगे। अगर बारिश की वजह से खेल बाधित होता है तो कम से कम 20-20 ओवर का मैच कराने की कोशिश करेंगे। किसी मैच के नतीजे के लिए दोनों पारियों में 20 ओवर का खेल होना जरूरी है। चूंकि इंडिया ने 20 ओवर खेल लिए हैं। अब ऐसे में पाकिस्तान को भी 20 ओवर खिलाने की कोशिश की जाएगी।

यानी मान लीजिए इंडियन टीम की पारी के 40वें ओवर में जाकर बारिश शुरू होती है और 3-4 घंटे बाद रुकती है। ऐसे में ओवर्स कटने शुरू हो जाएंगे। अंपायर डकवर्थ लुईस नियम (umpire duckworth lewis rules) का इस्तेमाल करेंगे और एक निर्धारित ओवर में पाकिस्तान को लक्ष्य देंगे। मान लीजिए डीएलएस के तहत पाकिस्तान को 30 ओवर में कुछ लक्ष्य मिलता है।

अगर पाकिस्तान 15 ओवर ही खेलती है और फिर बारिश खलल डालता है और मैच नहीं हो पाता है। उस स्थिति में मैच को रद्द कर दिया जाएगा, क्योंकि 20 ओवर का खेल होना जरूरी है। वहीं, अगर पाकिस्तान की टीम 21 ओवर खेल जाती है और उसके बाद बारिश खलल डालता है और फिर मैच नहीं हो पाता है तो डकवर्थ लुईस नियम (duckworth lewis rules) का इस्तेमाल किया जाएगा और मैच का नतीजा निकलेगा।

India vs Pakistan Asia cup 2023: इंडिया-पाकिस्तान रिजर्व डे पर कोलंबो में होगा महामुकाबला, जाने मौसम का ताजा हाल

इंडिया और पाकिस्तान (India and Pakistan) का मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?
सुपर 4 राउंड में मैच जीतने वाली टीम को 2 अंक मिलते हैं। वहीं, बारिश से धुल जाने पर या ड्रॉ होने पर दोनों टीमें 1-1 अंक बांटती हैं। पाकिस्तान की टीम ने सुपर 4 में पहले ही 1 मैच जीत लिया है। उसने बांग्लादेश को सुपर 4 के पहले मुकाबले में हराया था। ऐसे में अगर यह मैच पाकिस्तान की टीम जीतती है तो उसके 4 अंक हो जाएंगे और उसका फाइनल में सीट लगभग पक्का हो जाएगा। वहीं, बारिश से धुलने पर दोनों टीमें 1-1 अंक बांटेंगी और पाकिस्तान के 3 अंक हो जाएंगे। फाइनल के लिए क्वालिफाई करने का उसका दावा मजबूत हो जाएगा।

India vs Pakistan Asia cup 2023: इंडिया-पाकिस्तान रिजर्व डे पर कोलंबो में होगा महामुकाबला, जाने मौसम का ताजा हाल

वहीं, इंडियन टीम (Team India) अगर यह मैच जीतती है तो उसे 2 अंक मिलेंगे। फाइनल में पहुंचने का उसका दावा मजबूत हो जाएगा। टीम इंडिया को 12 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ और 14 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। बारिश से धुलने पर टीम इंडिया को 1 अंक मिलेगा और ऐसे में उसकी राह कठिन हो जाएगी। इस स्थिति में उसे अपने अगले दोनों मैच जीतने ही होंगे, क्योंकि श्रीलंका 1 मैच जीत चुका है। हारने पर टीम इंडिया के लिए सुपर 4 के उसके अगले दोनों मैच करो या मरो वाले होंगे। सुपर 4 के पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान 1 मैच में 2 अंक और +1.051 नेट रन रेट के साथ टॉप पर है। श्रीलंका 1 मैच में 2 अंक और +0.420 नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है। इंडियन तीसरे और बांग्लादेश अपने दोनों मैच हारकर चौथे स्थान पर है।

इंडियन पारी
पाकिस्तान से टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडियन ने 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 28 गेंदों में 17 रन और विराट कोहली 16 गेंदों में 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच अब तक तीसरे विकेट के लिए 38 गेंदों में 24 रन की साझेदारी हो चुकी है।

वहीं, रोहित शर्मा और शुभमन गिल (Rohit Sharma and Shubman Gill) तूफानी पारी खेली थी। शुभमन ने शाहीन के 2 ओवरों में 3-3 चौके जड़े थे। वहीं, से पाकिस्तानी गेंदबाजों की पूरी लय बिगड़ी। रोहित शर्मा और शुभमन गिल (Rohit Sharma and Shubman Gill) ने पहले विकेट के लिए 121 रनों की पार्टनरशिप (partnership) निभाई। इस पार्टनरशिप (partnership) को शादाब खान ने तोड़ा। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आउट किया।

हिटमैन हित शर्मा (Hitman Hit Sharma) ने 50वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 49 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 56 रन की पारी खेली। वहीं, शुभमन गिल (Shubman Gill) ने वनडे करियर का 8वां अर्धशतक लगाया। उन्हें शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने सलमान (Salman) के हाथों कैच कराया। शुभमन गिल 52 गेंदों में 10 चौके की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए।

सुपर-4 का मौजूदा हाल

टीम मैच जीत हार बेनतीजा पॉइंट्स नेट रन रेट
पाकिस्तान 1 1 0 0 2 +1.051
श्रीलंका 1 1 0 0 2 +0.420
भारत 0 0 0 0 0 0.000
बांग्लादेश 2 0 2 0 0 -0.749

ये भी पढ़ें…

*India vs Pakistan Asia Cup 2023: कोलंबो में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने किया रनों की बारिश, India अच्छी स्थिति में

*G 20 summit: अक्षरधाम मंदिर दर्शन के बाद ब्रिटिश के PM Rishi Sunak का बयान हुआ Viral, कहा-भारत हमेशा दिल में है

*India vs Pakistan Asia Cup 2023: इंडिया और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का दूसरा महामुकाबला आज, यहाँ देख सकते है फ्री में मैच

*Morocco Earthquake: मोरक्को में भूकंप से हुआ भारी नुकसान, PM Modi ने जताया दुख, कहा- Bharat हरसंभव मदद को तैयार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here