India vs Pakistan Asia cup 2023: कुलदीप यादव के पंजे में फंसा पाकिस्तान, india ने Pakistan को 228 रनों से हराया

0
1424
kuldeep-yadav

India vs Pakistan Asia cup 2023: इंडिया ने एशिया कप के सुपर-4 में पाकिस्तान को 228 रन से हरा दिया। बारिश के कारण यह मैच 2 दिनों तक चले। रविवार (10 सितंबर) को मुकाबला शुरू हुआ, लेकिन बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। इंडिया ने खेल रोके जाने तक 24.1 ओवर में 147 रन बनाए थे। सोमवार को मैच का रिजर्व डे (reserve day) था। टीम इंडिया ने आगे खेलते हुए 50 ओवर में 356 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रनों पर ही ऑल आउट हो गए । नसीम शाह और हारिस रऊफ चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं कर सके। टीम इंडिया ने मंगलवार (12 सितंबर) को सुपर-4 में अपना दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। सुपर-4 में टीम इंडिया का खाता खुल गया है। उसके खाते में 2 अंक जुड़ गए हैं। पाकिस्तान और श्रीलंका के भी 2-2 अंक हैं।


IND 356/2 (50)
PAK 128 (32)

इंडिया (India) के रिकॉर्ड 356 रनों के सामने पाकिस्तान की टीम 128 रन ही बना सकी और इंडिया के सामने अपना हथियार रख दी.

इस मुक़ाबले में इंडियन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (spin bowler Kuldeep Yadav) ने 5 विकेट लिए. उन्होंने मैच के 20वें ओवर में कुलदीप यादव ने फ़ख़र जमां को (27 रन) पर बोल्ड कर दिया. इसके बाद कुलदीप ने आग़ा सलमान (23 रन) को एलबीडब्ल्यू और शादाब ख़ान (06 रन) को भी आउट किया.

India vs Pakistan Asia cup 2023: कुलदीप यादव के पंजे में फंसा पाकिस्तान, india ने Pakistan को 228 रनों से हराया

विराट कोहली (Virat Kohli) और 5 महीने बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे केएल राहुल (KL Rahul) ने सोमवार को रिजर्व डे (reserve day) पर एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाजों की खूब पिटाई की। विराट और राहुल की बल्लेबाजी के सामने शाहीन आफरीदी और नसीम शाह जैसे गेंदबाज एक विकेट भी नहीं ले पाए। नतीजा यह हुआ कि दोनों बल्लेबाजों ने 194 गेंद में अविश्वसनीय 233 रन की एशिया कप की सबसे बड़ी पार्टनरशिप करते हुए इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 356 रन पहुंचा दिया। यह पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2005 में विशाखापत्तनम में इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 9 विकेट पर 356 रन बनाए थे।

विराट कोहली (Virat Kohli) ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
विराट कोहली (Virat Kohli) ने 94 गेंद में नाबाद 122 रनों की आतिशी पारी खेल रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। वह वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। वहीं, KL राहुल ने 106 गेंद में 111 रन बनाए। रविवार को 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बनाने के बाद बारिश के चलते खेल नहीं हुआ। रिजर्व डे पर यहीं से इंडिया ने पारी आगे बढ़ाई, लेकिन इससे पहले पाकिस्तान (Pakistan) को हारिस रऊफ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बड़ा झटका लगा। रऊफ का एमआरआई कराया गया। पाकिस्तान ने विश्वकप को ध्यान में रखते हुए उनसे आगे गेंदबाजी नहीं कराने का फैसला लिया।

विराट कोहली और KL राहुल ने शुरुआत में सावधानी पूर्वक खेलते बाद में पलटवार किया। राहुल ने इसकी शुरुआत नसीम पर चौका लगाकर की। इसके बाद उन्होंने इफ्तिखार पर छक्का और चौका लगाया। उन्होंने 60 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। विराट ने भी इसके बाद 55 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।

कुलदीप यादव के पंजे में फंसा पाकिस्तान
पाकिस्तान के बल्लेबाज कुलदीप यादव की गेंदों को नहीं पढ़ सके। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने शानदार गेंदबाजी (bowling) करते हुए 8 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट लिए। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), हार्दिक पांड्या (hardik pandya) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को 1-1 सफलता मिली।

पाकिस्तान के 4 बेस्ट मैन ही दहाई का आंकड़ा छू न सके
इंडियन गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान के बेस्ट मैन पूरी तरह नतमस्तक रहे। टीम के सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। फखर जमान (Fakhar Zaman) ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmad) और आगा सलमान (Agha Salman) ने 23-23 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम (captain babar azam) 10 रन बनाकर आउट हुए। इन चारों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 रन तक नहीं पहुंच सका। इमाम उल हक (imam ul haq) 9, शादाब खान (Shadab Khan) 6, फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) 4 और मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) 2 रन ही बना सके। शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) 7 रन बनाकर नाबाद रहे।

वनडे में भारत की सबसे बड़ी जीत (रनों में)
317 बनाम श्रीलंका, त्रिवेन्द्रम, 2023*
257 बनाम बरमूडा, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2007
256 बनाम हांगकांग, कराची, 2008
228 बनाम पाकिस्तान, कोलंबो (आरपीएस), 2023*

वनडे में पाकिस्तान की सबसे बड़ी हार (रनों में):
234 बनाम श्रीलंका, लाहौर, 2009
228 बनाम भारत, कोलंबो (आरपीएस), 2023*
224 बनाम ऑस्ट्रेलिया, नैरोबी, 2002
198 बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 1992
वनडे एशिया कप में सबसे बड़ी जीत का अंतर
256 रन – भारत बनाम हांगकांग, कराची, 2008
238 रन – PAK बनाम NEP, मुल्तान, 2023
233 रन – PAK बनाम BAN, ढाका, 2000
228 रन – भारत बनाम पाकिस्तान, कोलंबो (आरपीएस), आज*

  • यह वनडे में कोलंबो (आरपीएस) पर रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत का अंतर भी है।
    वनडे में पाकिस्तान बनाम भारत का सबसे कम टीम स्कोर

    शारजाह में 87, 1985
    116 टोरंटो में, 1997
    128 कोलंबो (आरपीएस) में, आज*
    134 शारजाह में, 1984

वनडे में भारत बनाम पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा जीत का अंतर
कोलंबो (आरपीएस) में आज 228 रन*
मीरपुर, 2008 में 140 रन
बर्मिंघम, 2017 में 124 रन

पाकिस्तान के विरुद्ध भारतीय स्पिनर द्वारा सर्वश्रेष्ठ वनडे आंकड़े
5/21 – अरशद अयूब, ढाका, 1988
5/50 – सचिन तेंदुलकर, कोच्चि, 2005
5/25-कुलदीप यादव, कोलंबो (आरपीएस), आज*
4/12 – अनिल कुंबले, टोरंटो, 1996

ये भी पढ़ें…

*India vs Pakistan Asia cup 2023: विराट कोहली-केएल राहुल ने ठोंके शतक, पाकिस्तान को दिया 357 रनों का विशाल लक्ष्य

*India vs Pakistan Asia cup 2023: इंडिया-पाकिस्तान रिजर्व डे पर कोलंबो में होगा महामुकाबला, जाने मौसम का ताजा हाल

*India vs Pakistan Asia Cup 2023: कोलंबो में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने किया रनों की बारिश, India अच्छी स्थिति में

*G 20 summit: अक्षरधाम मंदिर दर्शन के बाद ब्रिटिश के PM Rishi Sunak का बयान हुआ Viral, कहा-भारत हमेशा दिल में है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here