India vs Bangladesh Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के आखिरी सुपर 4 मैच में इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। मौजूदा एशिया कप में यह इंडिया की पहली हार है। इस मैच में इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया 259 रन पर सिमट गई और 6 रन से मैच हार गई।
बांग्लादेश ने इंडिया को हराया
बांग्लादेश ने इंडिया (Bangladesh vs India) को 6 रन से हरा दिया है। इस एशिया कप में यह इंडिया की पहली हार है। हालांकि, टूर्नामेंट के लिहाज से इस मैच का कोई महत्व नहीं था और टीम इंडिया 17 सितंबर को श्रीलंका से फाइनल खेलेगी। वहीं, बांग्लादेश का सफर इस जीत के साथ ही खत्म हो गया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 265 रन बनाए। सबसे ज्यादा 80 रन कप्तान शाकिब अल हसन (captain shakib al hassan) ने बनाए। तौहीद हृदोय (Tauheed Hridoy) ने 54 और नसुम अहमद (Nasum Ahmed) ने 44 रन बनाए। इंडिया के लिए शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 3 और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 2 विकेट लिए। प्रसिद्ध, अक्षर पटेल (Axar Patel) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को 1-1 विकेट मिला।
266 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने10 विकेट पर 259 रन ही बना पाई। शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने 121 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। 42 रन बनाने वाले अक्षर पटेल (Axar Patel) दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। बांग्लादेश (bangladesh) के लिए मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) ने 3 विकेट लिए। मेहदी हसन (Mehdi Hassan) और तंजीम हसन (tanzeem hassan) को 2-2 विकेट मिले। शाकिब और मेहदी ने 1-1 विकेट लिया।
यह भी पढ़ें…
*Bihar STET Exam 2023: 4 सितंबर को कैंसिल हुई Exam अब होगी, 18 september को, सूचना जारी
*Hindi Diwas 2023: India की शान है हिंदी भाषा, Hindi Diwas पर सभी को भेजें शुभकामना संदेश
*Sex Education season 4 Trailer: Netflix ने ट्रेलर किया जारी – वह सब कुछ जो आपको जानना आवश्यक है
*WhatsApp पर नहीं दिखेंगे किसी को online, सेटिंग में कर दें ये चेंज, बहुत ही आसान है तरीका