India vs Australia 2nd ODI: इंडिया (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (24 सितंबर) इंदौर (Indore) के होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) में खेला जाएगा। इंडियन टीम इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 साल बाद वनडे मैच खेलने उतरेगी। 2017 में उसने 5 विकेट से जीत हासिल की थी। टीम इंडिया की नजर दूसरे वनडे में जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी।
2023 में इंडिया (India) इंदौर में दूसरी बार वनडे खेलेगा। जनवरी में इंडिया ने न्यूजीलैंड को 90 90 रनों से हराया था। इंडिया (India) ने 2006 में पहली बार इंदौर में वनडे खेला था। तब उसने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था। उसके बाद से अब तक टीम इंडिया यहां 6 वनडे खेली है। इस पिच पर इंडिया ने अभी तक सारे मैच जीतने में सफल हुई है।
विश्व कप की तैयारी कर रही टीम इंडिया (Team India preparing for the World Cup)
इंडियन कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) अपनी कप्तानी में टीम को सीरीज जिताने उतरेंगे। तीसरा वनडे राजकोट (Rajkot) में खेला जायेगा। उस मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हो जाएगी। 5 अक्टूबर (5th October) से होने वाले विश्व कप (world Cup) से पहले इंडिया (India) इस सीरीज के जरिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। वह बेंच पर बैठे सभी खिलाड़ियों को मौका दे रही है।
इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे मैच के लाइव टेलीकास्ट से जुड़ी सारी जानकारी आपको यहां दे रहे हैं:
इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा?
इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच रविवार (24 सितंबर) को खेला जाएगा।
इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।
इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच कितने बजे शुरू होगा?
इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच इंडियन समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। टॉस दोपहर 1 बजे होगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा मुकाबला इंडियन में किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?
इंडियन और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर होगा। वहीं, डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में मैच देख सकेंगे।
इंडियन-ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
इंडियन-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच ऑनलाइन आप जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर देख सकते हैं। एप और वेबसाइट पर आप फ्री में सीरीज के मैच देख सकेंगे।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
इंडियन: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर) शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा।
यह भी पढ़ें…
*IND vs AUS: India ने Australia को 5 विकेट से हराया, Captain KL Rahul ने छक्के से दिलाई जीत