India Alliance TV Anchors Boycott: India गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A) ने 10 चैनल्स के 14 TV एंकर्स का बायकॉट (Boycott) करने का फैसला लिया है। इन TV एंकरों के शो में ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल सभी दल अपने प्रवक्ता नहीं भेजेंगे। उन्होंने इसके लिए न्यूज एंकर्स की लिस्ट भी जारी की है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने उन न्यूज एंकर्स की लिस्ट जारी की, जिनके शो में प्रवक्ताओं को नहीं भेजा जाएगा। इन एंकर्स के नाम अदिति त्यागी, अमन चोपड़ा, अमीश देवगन, आनंद नरसिम्हा, अर्णब गोस्वामी, अशोक श्रीवास्तव, चित्रा त्रिपाठी, गौरव सावंत, नविका कुमार, प्राची पाराशर, रुबिका लियाकत, शिव अरूर, सुधीर चौधरी और सुशांत सिन्हा हैं। सभी अलग-अलग टीवी चैनल में शो होस्ट करते हैं।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्विटर (Twitter) पर पोस्ट किया, ”INDIA मीडिया समिति द्वारा आज दोपहर आयोजित एक वर्चुअल बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिया गया है। INDIA गठबंधन 14 न्यूज एंकर्स के शो में अपने प्रवक्ता को नहीं भेजेंगे।”उन्होंने इसके लिए न्यूज एंकर्स की लिस्ट भी जारी की है। कांग्रेस नेता और मीडिया एंड पब्लिसिटी डिपार्टमेंट के चेयरमैन पवन खेड़ा ने उन न्यूज एंकर्स की लिस्ट जारी की, जिनके शो में प्रवक्ताओं को नहीं भेजा जाएगा। इन एंकर्स के नाम अदिति त्यागी, अमन चोपड़ा, अमीश देवगन, आनंद नरसिम्हा, अर्णब गोस्वामी, अशोक श्रीवास्तव, चित्रा त्रिपाठी, गौरव सावंत, नविका कुमार, प्राची पाराशर, रुबिका लियाकत, शिव अरूर, सुधीर चौधरी और सुशांत सिन्हा हैं।।
बता दें कि INDIA गठबंधन टीवी मीडिया (TV Media) पर लंबे समय से हिंदू- मुस्लिम करने और उनके नेताओं को ज्यादा कवरेज नहीं करने का आरोप लगाया है। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) के दौरान भी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने आरोप लगाया की संपादकों ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का बहिष्कार किया। यात्रा को लोगों का पूरा समर्थन मिला, लेकिन नेशनल मीडिया (National Media) ने इसका बहिष्कार किया। क्या आप इतने बड़े अभियान को नहीं दिखाएंगे? 2019 में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के नतीजे आने के बाद भी कांग्रेस (Congress) ने 1 महीने तक चैनलों (TV channels) को बायकॉट (Boycott) किया था और अपना प्रवक्ता नहीं भेजा था।
कर्नाटक में सुधीर चौधरी के खिलाफ दर्ज हुई है FIR
हाल ही में कर्नाटक पुलिस ने अल्पसंख्यकों के लिए राज्य सरकार की वाणिज्यिक वाहन रियायत योजना के बारे में गलत खबर चलाने के आरोप में आज तक के पत्रकार सुधीर चौधरी (Journalist Sudhir Chaudhary) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की है। अधिकारियों ने बताया कि कर्नाटक अल्पसंख्यक विकास निगम (KMDC) के सहायक प्रशासक शिवकुमार (Assistant Administrator Shivkumar) की शिकायत पर यहां शेषाद्रिपुरम थाने में चैनल और इसके सलाहकार संपादक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (शरारतपूर्ण बयान) 153 ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता ने सलाहकार संपादक पर निगम की योजना के बारे में झूठी खबर फैलाने और राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया। ‘आजतक’ चैनल के सलाहकार संपादक सुधीर चौधरी ने प्राथमिकी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह अदालत में लड़ाई के लिए तैयार हैं।
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट जारी करके कहा- “हर रोज शाम 5 बजे कुछ टीवी चैनल्स पर नफरत का एक बाजार सजाया जाता है। ऐसे में INDIA गठबंधन ने तय किया है कि ‘हम नफरत के बाजार में ग्राहक बनकर नहीं जाएंगे’ हमारा उद्देश्य है ‘नफरत मुक्त भारत’ जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA”

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (राजद), टीआर बालू (द्रमुक), कांग्रेस महासचिव प्रभारी (संगठन) केसी वेणुगोपाल और आम आदमी पार्टी (आप) नेता राघव चड्ढा, संजय राउत (शिवसेना), महबूबा मुफ्ती पूर्व मुख्यमंत्री राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के आवास पर जम्मू-कश्मीर
यह भी पढ़ें…
*Bihar STET Exam 2023: 4 सितंबर को कैंसिल हुई Exam अब होगी, 18 september को, सूचना जारी
*Hindi Diwas 2023: India की शान है हिंदी भाषा, Hindi Diwas पर सभी को भेजें शुभकामना संदेश
*Sex Education season 4 Trailer: Netflix ने ट्रेलर किया जारी – वह सब कुछ जो आपको जानना आवश्यक है
*WhatsApp पर नहीं दिखेंगे किसी को online, सेटिंग में कर दें ये चेंज, बहुत ही आसान है तरीका