IND vs ENG: आयुष म्हात्रे इंग्लैंड दौरे पर भारत की अंडर-19 टीम की कप्तानी करेंगे, टीम का एलान

4 Min Read

IND vs ENG: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के 17 वर्षीय बल्लेबाज आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को जून-जुलाई 2025 में इंग्लैंड दौरे के लिए मल्टी-फॉर्मेट सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 टीम (India Under-19 team) का कप्तान बनाया गया है। बिहार और राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय ओपनर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi of Bihar and Rajasthan Royals) को भी 16 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनाया गया है।

भारत की अंडर-19 टीम इस दौरे पर इंग्लैंड की अंडर-19 टीम (England Under-19 team) के खिलाफ 50 ओवर का अभ्यास मैच, पांच वनडे यूथ मैच और दो मल्टी-डे मैच खेलेगी। मुंबई के विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू टीम के उप-कप्तान होंगे।

पंजाब के ओपनर विहान मल्होत्रा ​​भी टीम का हिस्सा हैं, जो पहले सूर्यवंशी के साथ ओपनिंग कर चुके हैं।

विकेटकीपर-बल्लेबाज हरवंश पंगालिया (सौराष्ट्र), तेज गेंदबाज युद्धजीत गुहा (बंगाल), लेग स्पिनर मोहम्मद अन्नान (केरल) और ऑफ स्पिनर अनमोलजीत सिंह (पंजाब) पहले भी भारत की अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और इस टीम में भी हैं।

अन्नान ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 (Australia Under-19) के खिलाफ दो यूथ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट (16) लिए, जबकि अनमोलजीत (9) दूसरे नंबर पर रहे। पंगालिया ने इस सीरीज में एक शतक (117) भी लगाया।

ये भी पढ़ें-: PM Modi Speech: भारतीयों के खून से खेलना पाकिस्तान को महंगा पड़ेगा’ सिंधु जल संधि पर PM Modi ने स्पष्ट किया अपना रुख

गुजरात के खिलान पटेल हाल ही में संपन्न कूच बिहार ट्रॉफी (घरेलू अंडर-19 चार दिवसीय टूर्नामेंट) में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। उन्होंने अपनी बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी और उपयोगी बल्लेबाजी के दम पर टीम में जगह बनाई है।

स्टैंडबाय खिलाड़ियों में नामन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी और विकेटकीपर अलंकृत रापोल शामिल हैं। टीम का चयन जूनियर क्रिकेट समिति ने किया है, जिसके अध्यक्ष वर्तमान में तिलक नायडू हैं।

भारत अंडर-19 का अभ्यास मैच 24 जून को लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में खेला जाएगा। इसके बाद 27 जून से 7 जुलाई तक होव, नॉर्थम्प्टन और वॉर्सेस्टर में पांच युवा वनडे मैच खेले जाएंगे। पहला मल्टी-डे मैच 15 जुलाई से बेकेनहैम में और दूसरा 20 जुलाई से चेम्सफोर्ड में खेला जाएगा।

इस टीम के सभी खिलाड़ी 2026 अंडर-19 विश्व कप के लिए पात्र हैं, जो अगले साल जिम्बाब्वे और नामीबिया में आयोजित किया जाएगा। पिछले अंडर-19 विश्व कप के बाद अंडर-19 टीम की यह तीसरी बड़ी सीरीज है। इससे पहले टीम ने 2024 में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 की मेजबानी की थी, जिसके बाद वह अंडर-19 एशिया कप में उपविजेता भी रही थी।

भारत अंडर-19 टीम (India Under-19 Team): आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराज सिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप कप्तान, विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया (विकेटकीपर), आरएस अंबरीस, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युद्धजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह

ये भी पढ़ें-:
Chanakya Niti: आप नहीं जानते पढ़ाई करने के ये 5 सही तरीके, जान लेंगे तो बुढ़ापे में करेंगे मौज

Bihar Bhumi: सर्वे के बीच नीतीश सरकार ने जमीन मालिकों के लिए जारी किए नए दिशा-निर्देश, यहां देखें

Operation Sindoor: ब्रह्मोस, बराक और आकाशतीर वो हथियार जिनसे इंडिया ने पाकिस्तान में मचाई तबाही

Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version