World Cup IND vs ENG: इंडिया ने इंग्लैंड को 100 रन से हराया, टीम इंडिया ने जीता लगातार 6 मैच

0
2063
ind-vs-eng

IND 229/9 (50)
ENG 129 (34.5)

India won by 100 runs
PLAYER OF THE MATCH
Rohit Sharma

World Cup IND vs ENG: विश्व कप 2023 में इंडिया (India) ने लगातार 6 मैच जीत लिया है। इस टूर्नामेंट में इंडिया के अजेय रहने का सिलसिला जारी है। इंडिया ने इंग्लैंड (England) को 100 रन से हराया। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 229 रन बनाए। 230 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 129 रन पर सिमट गई और मैच हार गई।

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। इस मैच में इंडिया को हार्दिक पांड्या की कमी खली। वह चोट के चलते टीम से बाहर हैं और इंडियन टीम संतुलित नहीं है। हार्दिक को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी। वह सिर्फ 3 गेंद करने के बाद चोटिल हो गए थे। हालांकि, इंडिया ने वह मैच आसानी से अपने नाम किया। इंडिया का अगला मैच धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ था। इस मैदान में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और इंडिया 3 गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरा। शमी ने 5 विकेट लिए और इंडिया ने 4 विकेट से मैच अपने नाम किया। इंग्लैंड के खिलाफ भी इंडियन टीम 6 बल्लेबाज और 5 गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी और यहां इंडिया मुश्किल में फंस गया।

पहली पारी में जब इंडिया (india) ने 229 रन बनाए थे तो ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम आसानी से मैच जीत लेगी, लेकिन इंडियन तेज गेंदबाजों के इरादे कुछ और ही थे। शुरुआत जसमीत बुमराह (Jasmeet Bumrah) ने की। उन्होंने डेविड मलान (David Malan) और जो रूट को लगातार गेंदों में आउट किया। इंग्लैंड (England) पर थोड़ा दबाव बना और कप्तान रोहित ने पिछले मैच में 5 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को गेंद थमा दी। शमी ने बुमराह के साथ मिलकर दबाव दोगुना कर दिया और बेयरस्टो-स्टोक्स को आउट किया। 39 रन पर इंग्लैड के 4 विकेट गिर गए और यहीं से इंडिया (india) की जीत तय हो गई थी। बीच के ओवरों में कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपना काम बखूबी किया और रन रोकने के साथ विकेट भी लिए। अंत में तेज गेंदबाजों ने और विकेट लिए इंडिया की जीत तय की।

मोहम्मद शमी ने पूरी की हार्दिक की कमी
इंडियन टीम (Indian team) ने यह मैच जीतकर साबित कर दिया कि हमेशा टीम का संतुलन जरूर नहीं होता है। अगर आपके पास 11 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें अपना किरदार मालूम है और वह अपने किरदार को निभाने की काबीलियत रखते हैं तो आपको जीत हासिल करने से कोई रोक नहीं सकता। इस मैच में हार्दिक नहीं थे और इंडिया के रन कम बने, लेकिन इंडियन गेंदबाजों ने इंग्लैंड के लिए 230 रन का लक्ष्य पहाड़ बना दिया। इंडिया यह मैच 100 रन से जीतने में सफल रहा।

यह भी पढ़ें…

*Madhubani: बेनीपट्टी के बिरौली और पौआम गांव में गृहस्वामी पति-पत्नी को घर के अंदर कैद कर, स्वर्णाभूषण और नकदी समेत लाखों की चोरी, पुलिस की तफ्तीश जारी

*Koffee With Karan Season 8: दीपिका-रणवीर अपने दिल छू लेने वाले एपिसोड में आपको हंसाएंगे, रुलाएंगे और भी बहुत कुछ करेंगे

*Bihar BPSC Teacher Recruitment Cut Off List : BPSC आयोग ने 43 विषयों का कटऑफ जारी की

*Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल, नारायण राणे के बेटे निलेश ने किया राजनीति से संन्यास का एलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here