IND vs AUS 2nd ODI: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया, सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा

0
2020
suryakumar-yadav

IND 399/5 (50)
AUS 217 (28.2)

IND vs AUS 2nd ODI: इंडिया (India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 99 रनों से हराकर सीरीज पर किया कब्जा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों का सीरीज चल रहा है। इंदौर के होल्कर स्टेडियम (Holkar Stadium of Indore) में खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने रविवार (24 सितंबर) को बारिश से प्रभावित मैच को डकवर्थ लुईस नियम (duckworth lewis rule) के आधार पर 99 रन से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया की द्विपक्षीय सीरीज में यह 7वीं जीत है। उसने पिछली बार अपने होमग्राउंड पर 2020 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 3 मैचों की सीरीज में ही 2-1 से हराया था।

इस सीरीज में जीत के साथ ही इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से इस साल वनडे सीरीज में मिली हार का बदला भी ले लिया। ऑस्ट्रेलिया (Australia) टीम ने मार्च में 3 वनडे मैचों की सीरीज में इंडिया (India) को 2-1 से हराया था। दोनों टीमों के बीच मौजूदा सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला राजकोट (Rajkot) में बुधवार (27 सितंबर) को खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में इंडिया की जीत

साल मेजबान मैच नतीजा
1986 इंडिया 6 इंडिया 3-2 से जीता
2010 इंडिया 3 इंडिया 1-0 से जीता
2013 इंडिया 7 इंडिया 3-2 से जीता
2017 इंडिया 5 इंडिया 4-1 से जीता
2019 ऑस्ट्रेलिया 3 इंडिया 2-1 से जीता
2020 इंडिया 3 इंडिया 2-1 से जीता
2023 इंडिया 3 इंडिया 2-0 से आगे

213 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया (Australia) टीम
इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया । भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 399 रन बनाए। बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम (duckworth lewis rule) से 33 ओवर में 317 रन का लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया टीम 28.2 ओवर में 213 रन पर ऑल आउट (all out) हो गई।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया (India) का सबसे ज्यादा स्कोर
इंडियन पारी की बात करें तो टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में अपना सबसे ज्यादा स्कोर बनाया। इससे पहले इंडिया (India) का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा स्कोर 383 रन का था, जो उन्होंने नवंबर 2013 में बेंगलुरु में बनाए थे। इंडिया का यह 7वां बड़ा स्कोर है। इंडिया का वनडे में सबसे ज्यादा स्कोर 418/5 रन का है, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर 2011 में इंदौर में बनाए थे। इंदौर के मैदान पर यह इंडिया का दूसरा उच्चतम स्कोर है।

IND vs AUS 2nd ODI: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया, सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा

शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने बल्ले से मचाया धमाल
इंडिया के लिए शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने 97 गेंदों में 104 रन, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 90 गेंदों में 105 रन और कप्तान केएल राहुल (Captain KL Rahul) ने 38 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। वहीं, आखिर में इंदौर में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का तूफान देखने को मिला। sky ने 37 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 72 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 13 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच 24 गेंदों में 44 रन की पार्टनरशिप (partnership) हुई। आखिरी के 5 ओवर में इंडिया ने 54 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन (cameron green) ने 2 विकेट लिए। वहीं, जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood), शॉन एबॉट (sean abbott) और एडम ज़म्पा (adam zampa) को 1-1 विकेट मिला।

IND vs AUS 2nd ODI: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया, सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा

अश्विन और जडेजा ने भी गदर मचाया
ऑस्ट्रेलिया के लिए सीन एबॉट (sean abbott) ने 54 और डेविड वॉर्नर (david warner) ने 53 रन बनााए। मार्नस लाबुशेन (marnus labuschagne) ने 27 और जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने 23 रन बनाए। कैमरून ग्रीन (cameron green) ने 19 रन और एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने 14 रन बनाए। मैथ्यू शॉर्ट नौ, जोश इंग्लिश 6 और एडम जम्पा 5 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) खाता नहीं खोल सके। इंडिया के लिए रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कातिलाना गेंदबाजी की। दोनों ने 3-3 विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा (prasiddh krshna
) को 2 और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को 1 सफलता मिली।

IND vs AUS 2nd ODI: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया, सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा

इंदौर में इंडिया की यह लगातार 7वीं जीत है
इंडिया ने इंदौर में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। यहां इंडिया की यह लगातार 7वीं जीत है। इंडिया ने पहली बार यहां 2006 में वनडे खेला था। यहां 7 वनडे में उसे कभी भी हार नहीं मिली। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में इंडिया को दूसरी जीत मिली है। 2017 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था।

रोहित-कोहली और हार्दिक की होगी वापसी
सीरीज के तीसरे मैच के लिए टीम इंडिया (team india) का रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (all-rounder hardik pandya) सहित विश्व कप (world Cup) के लिए चुने गए सभी खिलाड़ी मौजूद रहेंगे। विश्व कप टीम के अलावा रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर भी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें…

*Esha Gupta Latest Photos: व्हाइट लहंगा पहन ईशा गुप्ता ने लगाई आग, फोटो Social Media पर तेजी से वायरल

*India vs Australia 2nd ODI: India और Australia के बीच दूसरा वनडे आज, टीम इंडिया सीरीज कब्जा करने उतरेगी, फ्री में यहां देखें मैच

*Esha Gupta: कैमरे के सामने हद से ज्यादा हॉट पोज दी ईशा गुप्ता, फोटो Social Media पर तेजी से होने लगा Viral

*Varanasi International Cricket Stadium: वाराणसी में PM Modi ने इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का किया शिलान्यास, बोले- जो खेलेगा, वो ही खिलेगा

*IND vs AUS: India ने Australia को 5 विकेट से हराया, Captain KL Rahul ने छक्के से दिलाई जीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here