IND 240 (50)
AUS 241/4 (43)
Australia won by 6 wkts
PLAYER OF THE MATCH: Travis Head
PLAYER OF THE SERIES: Virat Kohli
World Cup 2023 IND vs AUS Final Match: विश्व कप का फाइनल मुकाबला इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium, Ahmedabad) में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने इंडिया (India) को हराकर छठी बार विश्व कप को जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया 8 साल बाद चैंपियन बना है। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में खिताब पर कब्जा किया था। इस मैच को जीतने पर ऑस्ट्रेलिया टीम पर पैसों की बारिश हुई है। ऑस्ट्रेलिया टीम को 33.31 करोड़ रुपये मिले हैं। वहीं, इंडिया (India) को 16.65 करोड़ रुपये से संतोश करना पड़ा है।
आईसीसी (ICC) ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही प्राइज मनी की घोषणा कर दी थी। उसने टूर्नामेंट में प्राइज मनी का बजट 83.29 करोड़ रुपये (10 मिलियन अमेरिकी डॉलर) रखा था। इसमें से विजेता बननी वाली टीम को 33.31 करोड़ रुपये (चार मिलियन अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे। वहीं, फाइनल में हारनी वाली टीम को 16.65 करोड़ रुपये (दो मिलियन अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे।
सेमीफाइनल और ग्रुप दौर में हारने वाली टीमों को भी मिले रुपये
सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 6.66 करोड़ रुपये (800,000 अमेरिकी डॉलर) मिले हैं। दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, ग्रुप दौर में बाहर होने वाली छह टीमों पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और नीदरलैंड को भी पैसे मिले हैं। इन छह टीमों को 83.29 लाख रुपये (100,000 अमेरिकी डॉलर) मिले।
यह भी पढ़ें…
*Happy International Men’s Day: अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं संदेश
*Chhath Puja 2023: छठ महापर्व बिहार में क्यों मनाई जाती है? क्या आप को मालूम हैं इसकी सही वजह
*Bihar Teacher Salary 2023: बिहार में Teachers को कितनी सैलरी मिलती है, यहां जानें पूरा Pay Scale