ICC Womens T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, देखिए लिस्ट

0
420
India squad

ICC Womens T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान: UAE में खेले जाने वाले महिला T20 विश्व कप (Womens T20 World Cup) के लिए भारतीय महिला टीम (India Women Squad Announces) का ऐलान कर दिया गया है। हरमनप्रीत कौर को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, उपकप्तानी की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना के कंधों पर दी गई है। बोर्ड ने आगामी टूर्नामेंट के लिए दो विकेटकीपर खिलाड़ियों का चयन किया है। इसमें ऋचा घोष और यास्तिका भाटिया का नाम शामिल है।

भारतीय महिला टीम 4 अक्टूबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी

T20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 3 अक्टूबर से हो रही है, लेकिन भारतीय महिला टीम अपना पहला मैच 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी। इस दौरान दोनों टीमें दुबई में शाम 7 बजे से भिड़ेंगी।

इसके बाद ब्लू टीम का दूसरा मैच 6 अक्टूबर को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ है। यह मैच भी दुबई में ही खेला जाएगा। लेकिन यह मैच शाम की बजाय दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।

टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम का कार्यक्रम इस प्रकार है

4 अक्टूबर, भारत बनाम न्यूजीलैंड, दुबई, शाम 7:30 बजे से

6 अक्टूबर, भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई, दोपहर 3:30 बजे से

9 अक्टूबर, भारत बनाम श्रीलंका, दुबई, शाम 7:30 बजे से

13 अक्टूबर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, शारजाह, शाम 7:30 बजे से

फाइनल और सेमीफाइनल मैच की तिथि

टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 17 अक्टूबर को जबकि दूसरा सेमीफाइनल 18 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं, खिताब के लिए जंग 20 अक्टूबर को होगी। टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन पहले बांग्लादेश में होना था, लेकिन वहां की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसे यूएई में स्थानांतरित कर दिया गया है।

टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं

इस बार T20 विश्व कप 2024 में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट 10 दिनों तक चलेगा। इस दौरान कुल 23 मैच खेले जाएंगे। सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होंगे।

पुरुष टीम ने किया कमाल

बता दें कि मौजूदा साल में ही भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने प्रतिष्ठित खिताब पर कब्जा कर इतिहास रच दिया है। देशवासियों को महिला टीम से भी ऐसे ही कमाल की उम्मीद है। आगामी टूर्नामेंट के लिए एक मजबूत टीम का चयन किया गया है। देशवासियों को उम्मीद है कि कौर एंड कंपनी उनकी उम्मीदों पर जरूर खरी उतरेगी।

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की टीम (India squad for ICC Women’s T20 World Cup 2024): हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और सजना सजीवन।

ये भी पढ़ें-:

Foods To Eat For Weight Loss In Hindi: तेजी से वजन घटाना चाहते है तो शुरू कर दे ये 10 चीजें, खाते ही सारी चर्बी बाहर

UPSC Exam: IAS Officer बनने की सही उम्र क्या है?, UPSC की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

Mumbai Maharashtra: माँ की खौफनाक चेहरा आया सामने, अपने ही बच्चों के प्राइवेट पार्ट जलाए, दिल दहलाने वाली कहानी

NEET PG Result 2024 का रिजल्ट natboard.edu.in पर जारी, ऐसे करें मार्क्स चेक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here