RSA 311/7 (50)
AUS 177 (40.5)
South Africa won by 134 runs
PLAYER OF THE MATCH: Quinton de Kock
ICC ODI World Cup 2023 Australia vs South Africa: साउथ अफ्रीका की टीम ने लखनऊ में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 10वें लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से हराया। साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले मैच में श्रीलंका पर बड़ी जीत हासिल की थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को इंडिया (india) के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 311 रन बनाए। 312 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई पारी 40.5 ओवर में 177 रन पर सिमट गई।
दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से हराया
दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप 2023 के 10वें मैच में ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 311 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक ने 106 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 109 रन की पारी खेली। वहीं, एडेन मार्करम ने 44 गेंदों में 56 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवर में 177 रन पर सिमट गई। मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। वहीं, मिचेल स्टार्क ने 27 रन बनाए। कगिसो रबाडा ने 3 विकेट लिए, जबकि केशव महाराज और तबरेज शम्सी को 2-2 विकेट मिले।
5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम की यह इस विश्व कप में लगातार दूसरी हार है। पहले मैच में उसे इंडिया (india) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम की यह लगातार दूसरी जीत है। उसने पहले मैच में श्रीलंका (Sri Lanka) को हराया था। क्विंटन डिकॉक को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह उनका आखिरी विश्व कप भी है।
यह भी पढ़ें…
*North East Express Train Accident: बक्सर रेल हादसे के पीड़ितों को नीतीश सरकार देगी 4-4 लाख का मुआवजा
*GlobaI India Business Forum hosts historic India-Africa Business Conclave Pune