World Cup 2023 PAK vs BAN: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, बांग्लादेश विश्व कप से हुआ बाहर

0
1984
PAK-vs-BAN

BAN 204 (45.1)
PAK 205/3 (32.3)

Pakistan won by 7 wkts

PLAYER OF THE MATCH
Fakhar Zaman

World Cup 2023 PAK vs BAN: पाकिस्तान (Pakistan) ने विश्वकप में पिछले 4 मुकाबलों में हार पर ब्रेक लगाया है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में पाकिस्तान ने बांग्लादेश (bangladesh) को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। दूसरी ओर, बांग्लादेश की टीम 7 मैचों में छठी हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। दोनों मैचों में जीत के बाद वह सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। हालांकि, इसके लिए उसे अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा।

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बांग्लादेशी टीम 45.1 ओवर में 204 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान ने 32.3 ओवर में 3 विकेट पर 205 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश अब श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा।

फखर जमान ने की शानदार वापसी
पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। अब्दुल्ला शफीक ने 68 रन बनाए। जमान और शफीक ने पहले विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान को मजबूत शुरुआत दिलाई। फखर पिछले कुछ मैचों में खराब फॉर्म के कारण नहीं खेले थे। उन्हें इमाम उल हक की जगह शामिल किया गया। फखर ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और टीम को जीत दिलाई।

नहीं चला बाबर आजम
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बल्ला इस मैच में नहीं चला। वह टूर्नामेंट में 3 अर्धशतक लगा चुके हैं, लेकिन एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। बाबर 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके आउट होने के बाद मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने मैच को समाप्त किया। रिजवान 26 और इफ्तिखार 17 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए 3 विकेट मेहदी हसन मिराज ने लिए।

वसीम और शाहीन ने लिए तीन3-3 विकेट
इससे पहले बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन महमूदुल्ला ने बनाए। उन्होंने 56 रन की पारी खेली। लिटन दास 45, कप्तान शाकिब अल हसन 43 और मेहदी हसन मिराज 25 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर और शाहीन अफरीदी ने 3-3 विकेट लिए। हारिस रऊफ को 2 सफलता मिली। इफ्तिखार अहमद और उसामा मीर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

बांग्लादेश ने विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया कम रन
इससे पहले शाहीन शाह आफरीदी (3/23) की घातक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश की पारी 45.1 ओवर में 204 रन पर सिमट गई। यह विश्वकप में बांग्लादेश का पाकिस्तान के खिलाफ सबसे कम स्कोर है। इससे पहले उसने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे कम 221 रन बनाए थे। महमूदुल्लाह (56) ने वनडे में 28वां अर्धशतक लगाते हुए लिटन दास (45) के साथ 79 रन की साझेदारी की, जबकि कप्तान शाकिब अल हसन ने 43 रन बनाए।

शुरुआती 3 विकेट 23 रन पर गिरे
इस मैच से पहले पावरप्ले में महज 2 विकेट लेने वाले शाहीन ने पहले ही ओवर में तंजिद हसन (0) को आउट कर दिया। अगले ओवर में उन्होंने नजमुल हुसैन (4) को मीर के हाथों कैच करा बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट पर 6 रन कर दिया। रऊफ ने मुशफिकुर (5) को आउट कर बांग्लादेश को मुश्किल में डाल दिया, लेकिन शाहीन के गेंदबाजी से हटने के बाद लिटन और प्रोन्नत कर नंबर 5 पर भेजे गए महमूदुल्लाह ने बांग्लादेश को संभाला। जब लगा कि दोनों टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले जाएंगे, तभी लिटन (45) इफ्तिखार की गेंद पर आगा को बेहद आसान कैच दे बैठे। शाहीन ने दूसरे स्पैल में आते ही खतरनाक दिख रहे महमूदुल्लाह को बोल्ड कर दिया।

यह भी पढ़ें…

*World Cup 2023 AFG vs SL: अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, विश्व कप में अफगानिस्तान की तीसरी जीत

*World Cup IND vs ENG: इंडिया ने इंग्लैंड को 100 रन से हराया, टीम इंडिया ने जीता लगातार 6 मैच

*Madhubani: बेनीपट्टी के बिरौली और पौआम गांव में गृहस्वामी पति-पत्नी को घर के अंदर कैद कर, स्वर्णाभूषण और नकदी समेत लाखों की चोरी, पुलिस की तफ्तीश जारी

*Koffee With Karan Season 8: दीपिका-रणवीर अपने दिल छू लेने वाले एपिसोड में आपको हंसाएंगे, रुलाएंगे और भी बहुत कुछ करेंगे

*Bihar BPSC Teacher Recruitment Cut Off List : BPSC आयोग ने 43 विषयों का कटऑफ जारी की

*Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल, नारायण राणे के बेटे निलेश ने किया राजनीति से संन्यास का एलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here