ICC ODI World Cup 2023 India vs Pakistan: विश्व कप में पाकिस्तान पर लगातार 8वीं जीत, PAK को 7 विकेट से हराया; रोहित-अय्यर का अर्धशतक

0
558
rohit-sharma

PAK 191 (42.5)
IND 192/3 (30.3)
India won by 7 wkts
PLAYER OF THE MATCH : Jasprit Bumrah

ICC ODI World Cup 2023 India vs Pakistan: इंडिया ने विश्व कप के 12वें मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। इंडिया ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल की है। उसने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ अब अपने चिर प्रतिद्वंद्वी को भी हरा दिया। उसके 3 मैचों में अब 6 अंक हो गए हैं। टीम इंडिया का अगला मुकाबला 19 अक्तूबर को बांग्लादेश से पुणे में होगा। वहीं, पाकिस्तान की टीम 20 तारीख को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बंगलूरू में खेलेगी।

इंडिया की धमाकेदार जीत
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर सिमट गई। जवाब में इंडिया ने 30.3 ओवर में 3 विकेट पर 192 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ अपने जीत का क्रम जारी रखा। उसकी यह 8वीं जीत है। अब तब इंडिया उसके खिलाफ इस टूर्नामेंट में नहीं हारा है। कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने 7 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान अर्धशतक से चूक गए। वह 49 रन पर पवेलियन लौट गए। इमाम उल हक ने 36, अब्दुल्ला शफीक ने 20 और हसन अली ने 12 रन बनाए। इनके अलावा 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। सऊद शकील 6, मोहम्मद नवाज 4, इफ्तिखार अहमद 4, शादाख खान 2 और हारिस रऊफ 2 रन बनाकर आउट हो गए।

टीम इंडिया के लिए 5 गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। गेंदबाजी करने वालों में सिर्फ शार्दुल ठाकुर ही ऐसे रहे जिन्हें 1 भी सफलता नहीं मिली। बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यह भी पढ़ें…

*ICC ODI World Cup 2023 India vs Pakistan: इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज, स्टेडियम के बाहर फैंस की भारी भीड़

*ICC ODI World Cup 2023 IND vs PAK: इंडिया और पाकिस्तान मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने किया मजेदार पोस्ट, सबके घर अच्छे TV हैं

*ICC ODI World Cup 2023 SA vs AUS: South Africa ने Australia को 134 रन से हराया, World Cup में ऑस्ट्रेलिया की लगातार दूसरी हार

*North East Express Train Accident: बक्सर रेल हादसे के पीड़ितों को नीतीश सरकार देगी 4-4 लाख का मुआवजा

*ICC ODI World Cup 2023 IND vs AFG: इंडिया ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया, कप्तान रोहित शर्मा ने लगाया शतक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here