World Cup 2023 AFG vs SL: अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, विश्व कप में अफगानिस्तान की तीसरी जीत

0
655
AFG-vs-SL

SL 241 (49.3)
AFG 242/3 (45.2)

Afghanistan won by 7 wkts

PLAYER OF THE MATCH
Fazalhaq Farooqi

World Cup 2023 AFG vs SL: अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। विश्व कप में अफगानिस्तान की यह तीसरी जीत है। इससे पहले इस अफगानिस्तान ने इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराकर खेल को उलटफेर किया था। अब अफगानिस्तान की टीम अंक तालिका में 6 अंक के साथ 5वें नंबर पर आ गई है। वहीं, श्रीलंका के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है।

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 241 रन बनाए। 243 रन के जवाब में अफगानिस्तान ने 45.2 ओवर में 242 रन बनाकर मैच जीत लिया। श्रीलंका के एक भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली, लेकिन श्रीलंका टीम ने किसी भी तरह 200 रन के पार पहुंच गई। सबसे ज्यादा पथुम निसांका (Pathum Nissanka) ने 46 रन बनाए। कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने 39 रन और सदीरा समरविक्रमा (Sadira Samarawickrama) ने 36 रन का योगदान दिया। अंत में तीक्ष्णा ने 29 रन बनाए। अफगानिस्तान (Afghanistan) के लिए फजलहक फारुकी ने 4 विकेट लिए। मुजीब उर रहमान को 2 विकेट लिए। अजमतुल्लाह और राशिद खान को 1-1 विकेट लिए।

242 रन का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने पहले ही ओवर में गुरबाज का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद इब्राहिम जादरान (ibrahim zadran) (39) ने रहमत शाह (62) के साथ मिलकर मैच में अपनी टीम की वापसी कराई। इन दोनों के आउट होने के बाद अजमतुल्लाह ओमरजई नाबाद 73 और कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी नाबाद 58 रन ने चौथे विकेट के लिए नाबाद शतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिला दी।

यह भी पढ़ें…

*World Cup IND vs ENG: इंडिया ने इंग्लैंड को 100 रन से हराया, टीम इंडिया ने जीता लगातार 6 मैच

*Madhubani: बेनीपट्टी के बिरौली और पौआम गांव में गृहस्वामी पति-पत्नी को घर के अंदर कैद कर, स्वर्णाभूषण और नकदी समेत लाखों की चोरी, पुलिस की तफ्तीश जारी

*Koffee With Karan Season 8: दीपिका-रणवीर अपने दिल छू लेने वाले एपिसोड में आपको हंसाएंगे, रुलाएंगे और भी बहुत कुछ करेंगे

*Bihar BPSC Teacher Recruitment Cut Off List : BPSC आयोग ने 43 विषयों का कटऑफ जारी की

*Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल, नारायण राणे के बेटे निलेश ने किया राजनीति से संन्यास का एलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here