IND 410/4 (50)
NED 250 (47.5)
India won by 160 runs
PLAYER OF THE MATCH: Shreyas Iyer
ICC Cricket World Cup 2023 IND vs NED: वनडे विश्व कप 2023 में नीदरलैंड के खिलाफ इंडियन बल्लेबाजों ने जमकर रनों की बारिश की और 410 रनों की बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 51 रन की पारी खेली, लेकिन अपने 50वें वनडे शतक से चूक गए। उनके आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल (Shreyas Iyer and Lokesh Rahul) ने शतकीय पारियां खेलीं। हालांकि, विराट ने इस मैच में गेंद के साथ भी योगदान दिया।
विराट कोहली (Virat Kohli) नीदरलैंड की पारी के 23वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए और अपने स्पेल के दूसरे ओवर में उन्होंने विपक्षी कप्तान चार्ल्स एडवर्स्ड को आउट भी किया। इस विश्व कप में कोहली दूसरी बार गेंदबाजी करते नजर आए। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश (bangladesh) के खिलाफ मुकाबले में गेंदबाजी की थी। उस मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 3 गेंदें की थी और हार्दिक का ओवर पूरा किया था।
इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने पूरा स्पेल किया। उन्होंने पहले ओवर में 7 रन दिए, लेकिन आखिरी गेंद में जो चौका आया था, वह बाहरी किनारे से था। अगर स्लिप होती तो विराट को विकेट मिलता। हालांकि, अगले ओवर में कोहली ने इसकी कमी पूरी की और ओवर की तीसरी गेंद में विकेट भी ले लिया। यह उनके वनडे करियर का 5वां विकेट था।
विराट कोहली (Virat Kohli) का गेंदबाजी करना बंगलूरू के फैंस को बेहद पसंद आया। जैसे ही विराट गेंदबाजी के लिए आए तो पूरा मैदान गूंज उठा। इसके बाद उन्होंने विकेट लिया तो सभी फैंस जश्न में डूब गए। कोहली की गेंदबाजी इंडिया (india) के लिए अहम है, क्योंकि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में किसी गेंदबाज के चोटिल होने पर टीम इंडिया मुश्किल में फंस सकती है। कोहली नेट में भी काफी गेंदबाजी करते देखे गए हैं। विराट कोहली के बाद शुभमन गिल ने भी इस मैच में गेंदबाजी की। इंडियन बल्लेबाजों का गेंदबाजी न करना टीम के लिए चिंता का विषय रहा है, लेकिन रोहित-द्रविड़ की जोड़ी इस कमजोरी को दूर करने में लगी हुई है।
यह भी पढ़ें…
*Govardhan puja 2023 wishes in hindi: गोवर्धन पूजा पर अपनों को भेजें कृष्ण और गोवर्धन पूजा के बधाई
*Happy Dhanteras 2023 Wishes in hindi: धनतेरस आज, अपनों को भेजें बधाई, बोलें-‘हैप्पी धनतेरस’
*Bihar Vidhan Sabha में मांझी पर भड़के CM Nitish Kumar, कहा- ‘मेरी मुर्खता से बने थे मुख्यमंत्री