ICC World Cup 2023 PAK vs NED: Pakistan ने Netherlands को 81 रन से हराया

0
678
PAK vs NED

ICC World Cup 2023 Pakistan vs Netherlands: विश्व कप के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रन से हराया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम ने 49 ओवर में 286 रन पर ऑल आउट हो गई। 287 रनों के जवाब में नीदरलैंड की टीम 41 ओवर में 205 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

पाकिस्तान ने World Cup के पहले मैच में नीदरलैंड को 81 रन से हराकर बड़ी जीत हासिल की है। यह नीदरलैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में उसकी लगातार 7वीं जीत है। उसने अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। World Cup की बात करें तो पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच यह तीसरा मुकाबला था।

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium, Hyderabad) में नीदरलैंड (Netherlands) के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम 49 ओवर में 286 रन पर ऑलआउट हो गई। 287 रनों के जवाब में नीदरलैंड की टीम 41 ओवर में 205 रन पर ही ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के लिए अर्धशतक लगाने वाले साऊद शकील को प्लेयर ऑफ द मैच (player of the match) चुना गया।

नीदरलैंड के 5 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। बास डी लीडे ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। उन्होंने 68 गेंद की पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। ओपनर विक्रमजीत सिंह ने 67 गेंद पर 52 रन बनाए। लोगन वान बीक 28 गेंद पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे। कॉलिन एकरमैन ने 17 और साकिब जुल्फिकार ने 10 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। हसन अली को 2 विकेट लिए। शाहीन अफरीदी, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान और मोहम्मद नवाज ने 1-1 विकेट मिला।

शकील और रिजवान का अर्धशतक, डी लीडे ने लिए 4 विकेट
इससे पहले पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने 68-68 रन बनाए। मोहम्मद नवाज ने 39 और शादाब खान ने 32 रन का योगदान दिया। हारिस रऊफ ने 16, इमाम उल हक ने 15, शाहीन अफरीदी ने नाबाद 13 और फखर जमान ने 12 रन बनाए। इफ्तिखार अहमद नौ और बाबर आजम 5 रन ही बना सके। हसन अली खाता भी नहीं खोल पाए। नीदरलैंड के लिए बास डी लीडे ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। कॉलिन एकरमैन को 2 विकेट लिए। आर्यन दत्त, लोगन वान बीक और पॉल वान मिकेरेन ने 1-1 विकेट लिया।

यह भी पढ़ें…

*ICC ODI World Cup 2023: बुखार से पीड़ित Shubman Gill को डेंगू टेस्ट कराना होगा

*ICC World Cup 2023 NZ vs ENG: World Cup के पहले मैच में New Zealand ने England को 9 विकेट से हराया, 2019 का बदला लिया

*ICC Men’s Cricket World Cup 2023 आज से शुरू, शेड्यूल, India के मैच, टीम, पुरस्कार राशि यहां देखें

*ICC Men’s Cricket World Cup 2023 की शानदार शुरुआत हुई

*Vivo V29, Vivo V29 Pro Launched: वीवो वी29, वीवो वी29 प्रो India में लॉन्च, price, features यहाँ देखें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here