ICC Cricket World Cup 2023 ind vs nz Virat Kohli Century: विश्व कप 2023 में इंडिया (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच सेमीफाइनल (semi final) में विराट कोहली ने विराट कोहली ने रचा इतिहास। उन्होंने वनडे करियर का 50वां शतक लगाया। अब वह वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में विराट ने महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पीछे छोड़ दिया। सचिन खुद इस मैच को देखने के लिए वानखेड़े (Wankhede) में मौजूद हैं। विराट कोहली ने उनके सामने उनके घर में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 452 वनडे पारियों में 49 शतक लगाए थे। वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) ने 279वीं पारी में 50 शतक लगा दिए हैं। कोहली ने 113 गेंद में 117 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए। विराट कोहली को साउदी ने कॉन्वे के हाथों कैच कराया।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने किसी एक विश्व कप (world Cup) में सबसे ज्यादा 50+ के स्कोर का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। यह उनका इस विश्व कप में 8वां 50+ का स्कोर है। इससे पहले सचिन ने 2003 विश्व कप में और शाकिब अल हसन ने 2019 में 7-7 बार 50+ का स्कोर बनाया था।
किसी एक world Cup सर्वाधिक 50+ का स्कोर
8 – विराट कोहली (2023)
7 – सचिन तेंदुलकर (2003)
7 – शाकिब अल हसन (2019)
6 – रोहित शर्मा (2019)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ के स्कोर के मामले में भी विराट कोहली (Virat Kohli) संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 217 बार 50+ का स्कोर बनाया है। इस मामले में उन्होंने रिकी पोंटिंग की बराबरी की। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने 264 बार ऐसा किया था।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 50+ का स्कोर
264 – सचिन तेंदुलकर
217 – रिकी पोंटिंग
217-विराट कोहली
216 – कुमार संगकारा
211 – जैक कैलिस
इससे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मैच में 80 रन बनाते ही किसी एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। सचिन ने 2003 विश्व कप में 673 रन बनाए थे। वहीं, विराट ने 80 रन बनाते ही 711 रन बना लिए और सचिन को पीछे छोड़ दिया।
किसी एक world Cup में सर्वाधिक रन:
711 रन – विराट कोहली (2023)
673 रन – सचिन तेंदुलकर (2003)
659 रन – मैथ्यू हेडन (2007)
648 रन – रोहित शर्मा (2019)
647 रन – डेविड वॉर्नर (2019)
विराट ने 2019 विश्व कप में लगातार सबसे ज्यादा बार 50+ का स्कोर बनाने के मामले में भी सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा था। सचिन ने 1996 और 2003 विश्व कप में लगातार 4-4 बार 50 से ज्यादा का स्कोर किया था। वहीं, विराट कोहली 2019 विश्व कप में लगातार 5 बार ऐसा किया था। श्रेयस ने इस विश्व कप में लगातार चौथी बार 50+ का स्कोर करके सचिन की बराबरी की।
world Cup में लगातार सर्वाधिक 50+ का स्कोर बनाने वाले इंडियन खिलाड़ी
5 – विराट कोहली (2019)
4 – सचिन तेंदुलकर (1996)
4 – सचिन तेंदुलकर (2003)
4 – नवजोत सिंह सिद्धू (1987)
4 – श्रेयस अय्यर (2023)
विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली का यह विश्व कप में 5वां शतक रहा। वह वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। रोहित ने विश्व कप में 7 शतक लगाए हैं। वहीं, सचिन और डेविड वॉर्नर ने 6-6 शतक लगाए हैं। रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा और विराट ने 5-5 शतक लगाए हैं।
विश्व कप में सर्वाधिक शतक
7 – रोहित शर्मा
6 – सचिन तेंदुलकर
6 – डेविड वॉर्नर
5 – रिकी पोंटिंग
5- कुमार संगकारा
5- विराट कोहली
विराट श्रेयस के बीच बेहतरीन साझेदारी
विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ 163 रन की साझेदारी निभाई। यह किसी विश्व कप नॉकआउट मैच में India की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा और रोहित शर्मा और सुरेश रैना के नाम था। इन दोनों ने 2015 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में 122 रन की साझेदारी निभाई थी।
India के लिए वनडे विश्व कप नॉकआउट में 100 से अधिक रन की साझेदारियां
163 – विराट कोहली और श्रेयस अय्यर बनाम न्यूजीलैंड, मुंबई, 2023 सेमीफाइनल
122 – रोहित शर्मा और सुरेश रैना बनाम बांग्लादेश, मेलबर्न, 2015 क्वार्टर फाइनल
116 – एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा बनाम न्यूजीलैंड, मैनचेस्टर, 2019 सेमीफाइनल
109 – गौतम गंभीर और एमएस धोनी बनाम श्रीलंका, मुंबई, 2011 फाइनल
103 – सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली बनाम केन्या, डरबन, 2003 सेमीफाइनल
यह भी पढ़ें…
*BPSC Teacher Recruitment 2023: चैयरमेन अतुल प्रसाद का नया फरमान जारी, कहा- STET में पास होना जरूरी
*Happy Bhai Dooj 2023 Wishes: आज हैं भैया दूज, अपने भाई को भेजें शुभकामनाएं संदेश
*Happy Children’s Day: बाल लीला सब को पसंद आता है, इन मैसेज से दें बाल दिवस की शुभकामनाएं