Hartalika Teej 2023: इस साल 18 सितंबर 2023 को हरतालिका तीज पर सुहागिनें पूरे सच्चे मन से अपने पति की लंबी उम्र और तरक्की के लिए निर्जला व्रत रखेंगी। इस पर्व का संबंध महादेव और माता गौरी से है। इस दिन गणेश चतुर्थी का व्रत भी रखा जा रहा है। इस दिन रात भर जागरण कर गौरीशंकर की पूजा का विधान है। हर पति-पत्नी के लिए हरतालिका तीज का व्रत काफी अहम होता है। महिलाएं इसका इंतजार पुरे सालभर करती हैं। ये दिन उनके प्यार और विश्वास को और ज्यादा मजबूत करने का दिन होता है। इस साल हरतालिका तीज का त्योहार 18 सितंबर को मनाया जाएगा, जिसकी तैयारी हर महिलाओं ने पूरी कर ली है। हरतालिका तीज का व्रत महिलाएं पूरे सच्चे मन से अपने पति देव के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। ये व्रत काफी कठिन होता है। व्रत रखकर महिलाएं महादेव और माता गौरी से अपने पति देव की लंबी उम्र और तरक्की की कामना करती हैं। अगर आपकी पत्नी आपके लिए पूरे सच्चे मन से हरतालिका तीज का कठिन व्रत रख रही है तो आप उनके लिए घर पर मिठाई बनाकर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं। कठिन व्रत के बाद आपके द्वारा बनाई गई मिठाई से जब आपकी पत्नी व्रत खोलेंगी तो उनके मन में आपके प्रति सम्मान और ज्यादा बढ़ जाएगा। इस मौके आप भी दें अपने-अपनों को हरतालिका व्रत की शुभकामनाएं और facebook, whatsapp, Status शेयर करें ये शुभकामना संदेश।

शिव और पार्वती के प्रेम का है त्योहार
हरतालिका पर लें मां गौरी का आशीर्वाद
आप सभी को हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Hartalika Teej
अखंड सौभाग्य की है कामना
तुम्हें हर जन्म पाने की है कामना
हे शिव-गौरा देना आशीर्वाद इस हरतालिका
हर जन्म में मिलें इसी पिया का साथ
आप सभी को हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Hartalika Teej
माथे पर बिंदिया,
मांग में सुहाग की निशानी हो,
हाथों में रची हो पिया के नाम की मेहंदी,
हाथों में लाल रंग का चूड़ा हो,
चुनरी रहे हमेशा लाल,
होंठों पर मुस्कान हो,
आप पर मां पार्वती और,
भगवान शिव का सदा आशीर्वाद हो.
आप सभी को हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Hartalika Teej

तीज का त्यौहार है मधुर प्यार का,
सच्ची श्रद्धा और विश्वास का,
बिछिया पैरों में हो, माथे पर हो बिंदिया,
हर जन्म में मिले मुझे ऐसा पिया.
आप सभी को हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Hartalika Teej
आपका तप रंग लाए,
शिव-पार्वती अपना आर्शीवाद बरसाएं,
आप के घर खुशहाली आए,
आप पिया का ढेर सारा प्यार पाएं.
आप सभी को हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Hartalika Teej

ये हरतालिका तीज,
आपके लिए खुशियां लेकर आए,
आपके दांपत्य जीवन में,
नई उमंग और बहारें लाए…
आप सभी को हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Hartalika Teej
हरतालिका तीज पर मांगो,
शिव जी से अखंड सुहाग का वरदान,
शिव रखेंगे तुम्हारी मांग का सम्मान,
देंगे सुख-समृद्धि का आशीर्वाद…
आप सभी को हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Hartalika Teej
यह भी पढ़ें…
*Happy Vishwakarma Puja Wishes 2023: विश्वकर्मा पूजा पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं संदेश हिंदी में
*India vs Bangladesh Asia Cup 2023 : बांग्लादेश ने इंडिया को 6 रन से हराया, शुभमन गिल का शतक बेकार
*Bihar STET Exam 2023: 4 सितंबर को कैंसिल हुई Exam अब होगी, 18 september को, सूचना जारी