Happy Ganesh Chaturthi 2024 Wishes, Quotes: गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति… अपने को भेजें गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुबकामनाएं

0
382
Happy Ganesh Chaturthi 2024

Happy Ganesh Chaturthi 2024 Wishes, Quotes:गणेश चतुर्थी इंडिया का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है, गणेश चतुर्थी की पूजा पूरे भारत में बड़े ही हर्षोल्लास और भक्ति के साथ मनाया जाता है।हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस साल गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को है और इस दिन भगवान गणेश का आगमन होता है। यह दिन भगवान गणेश की पूजा के लिए समर्पित है, जिन्हें “विघ्नहर्ता” कहा जाता है। घरों और सार्वजनिक स्थानों पर गणेश की मूर्तियाँ स्थापित की जाती हैं, जिनकी 10 दिनों तक पूजा की जाती है। गणपति बप्पा को मोदक, लड्डू और फलों का भोग लगाया जाता है और सभी उनसे सुख, शांति, समृद्धि और बुद्धि का आशीर्वाद मांगते हैं। इस मौके पर आप भी अपने को भेजें गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुबकामनाएं।

Ganesh chaturthi wishes in hindi images-गणेश चतुर्थी स्टेटस फोटो
गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए स्टेटस में लगाएं ये फोटो

गणेश चतुर्थी की बधाई-Ganesh chaturthi wishes

Happy Ganesh Chaturthi 2024: विघ्नहर्ता आएंगे

पग में पुष्प खिले, हर खुशी आपको मिले।
कभी न हो दुखों का सामना,
यही है गणेश चतुर्थी की शुभकामना
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुबकामनाएं।
Happy Ganesh chaturthi 2024

विघ्नहर्ता आएंगे, खुशियां साथ लाएंगे,
गणपति बप्पा आपके जीवन में सुख-संपत्ति बरसाएंगे,
हर मनोकामना पूरी हो, हर सपनों को नया रंग मिले,
गणेश जी के आशीर्वाद से आपका जीवन चिर-सुख में ढल जाए.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुबकामनाएं।
Happy Ganesh Chaturthi 2024

Happy Ganesh Chaturthi 2024 Wishes, Quotes: गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति… अपने को भेजें गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुबकामनाएं
Images credit freepik.com

गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मोरया,
खुशियों का त्योहार है आया,
गणेश जी का साथ हो, हर दिन सुखदायी हो,
आपके जीवन में खुशियों की बहार हो.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुबकामनाएं।
Happy Ganesh Chaturthi 2024

मिटे सारे दुख और दरारें,
गणपति बप्पा लाएं खुशहाली की सौगातें,
गणेश चतुर्थी की आपको दिल से शुभकामनाएं,
बप्पा की कृपा से सदा जीवन में प्रेम और शांति छाए.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुबकामनाएं।
Happy Ganesh Chaturthi 2024

गणपति बप्पा आए आपके द्वार,
खुशियों का लेकर नया उपहार,
हर दिन हो आपका मंगलमय,
दूर हों जीवन से हर विघ्न और हर बार,
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुबकामनाएं।
Happy Ganesh Chaturthi 2024

Happy Ganesh Chaturthi 2024 Wishes, Quotes: गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति… अपने को भेजें गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुबकामनाएं
Images credit freepik.com

संकट हरें, सुख बरसाएं,
गणपति बप्पा हर दिन मुस्काएं.
आपके जीवन में लाए खुशियों की बहार.
पूरे हों आपके सपने, मिले हर बार प्यार.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुबकामनाएं।
Happy Ganesh Chaturthi 2024

विघ्नहर्ता के आशीर्वाद से,
हर कठिनाई होगी आसान,
गणेश जी का हाथ हो सिर पर,
मिले जीवन में अपार सम्मान,
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुबकामनाएं।
Happy Ganesh Chaturthi 2024

गणपति बप्पा का हो आशीर्वाद,
जीवन में खुशियों की हो बरसात,
हर दिन हो आपका खास,
पूरी हो हर एक आस,
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुबकामनाएं।
Happy Ganesh Chaturthi 2024

Happy Ganesh Chaturthi 2024 Wishes, Quotes: गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति… अपने को भेजें गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुबकामनाएं
Images credit freepik.com

गणेश जी का रूप निराला,
मूषक उनकी सवारी प्यारा,
आएंगे जब आपके द्वार,
खुशियों से भर देंगे संसार,
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुबकामनाएं।
Happy Ganesh Chaturthi 2024

ये भी पढ़ें-:
Teacher’s Day Speech Hindi 2024: 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर दें भाषण, स्कूल में हर कोई आपकी तारीफ करेगा

Solar Panel Prices In Patna: देखिए सोलर पैनल की कीमत क्या है पटना में?

Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण का मैटरनिटी शूट स्टाइल बेहद खूबसूरत है, Social Media पर Viral

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनास के साथ दिए रोमांटिक पोज, Social Media पर तेजी से Viral

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here